संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रयोगशालाओं को मिले परिक्षण की अनुमति

महापौर ने की स्वास्थ्य विभाग से मांग  ठाणे  - विश्व के कई देश कोरोना वायरय के चपेट में है. ऐसे में इस जानलेवा वायरस की संपर्क में आने से हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके हैं. महाराष्ट्र राज्य में भी कुछ संदिग्ध मरीज मिले है. ऐसे में एच वन एन वन, स्वाईन फ्लू,टीबी आदि बिमारियों का परीक्षण सरकार से मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस का परीक्षण करने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाने की मांग महापौर नरेश म्हस्के ने की. महापौर ने सरकार से लिखित स्वरूप में मांग किया है कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं की वैद्यकीय मानक के अनुसार गुणवत्ता का परीक्षण किया जाए. महापौर नरेश म्हस्के ने अपने पत्र में कहा है कि विदेशों से बड़ी संख्या में लोग मुंबई में आते हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाती है. स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने के बाद कस्तुरबा अस्पताल में आगे की जांत के लिए भेजा जाता है. हालांकि इस अस्पताल में संदिग्ध मरीज की संख्या को देखते हुए समय पर उपचार करने में दिक्कत हो रही है. मरी...

ठाणे में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह

चित्र
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और अग्रोहा विकास ट्रस्ट का कार्यक्रम  ठाणे   - होली के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और अग्रोहा विकास ट्रस्ट ह्रारा ठाणे के येऊर हिल स्थित श्रद्धा रिसोर्ट में आयोजित `रंग बरसे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  रंगोत्सव होली इंसानियत का संदेश देने वाला वह सर्वोच्च पर्व है, जब सारे रंगों में सराबोर होने के बाद उभरता-निखरता है हर्षोल्लास और प्यार का रंग भर देता है।   प्राकृतिक सौंदर्य से लदे वातावरण में हुए इस समारोह में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उप-महासचिव डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल, मुंबई अध्यक्ष शिवकांत खेतान, नीलम खेतान, अर्चना अग्रवाल और राधेश्याम अग्रवाल आदि मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपरिवार शामिल हुए समाज के लोगों ने विविधरंगी फूलों, गुलाल व रंग से न केवल उमंगपूर्ण होली बल्कि जायकेदार व्यंजनों तथा खास तौर पर बनी ठंडई का भी लुत्फ लिया।  अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ठाणे के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल और अग्रोहा विकास ट्रस्ट, ठाणे के अध्यक्ष राजेश हलवाई क...

बंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की ठाणे समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 

चित्र
मंथन संवाददाता : ठाणे बंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की ठाणे समिति द्वारा होली पर्व पर राजस्थानी व हरियाणवी लोकगीत पर के साथ तारा छाई रात का रंगारंग कार्यक्रम रविवार ८ मार्च को काशीनाथ घाणेकर सभागृह, हीरानंदानी मेडोज के पास ठाणे (प). में किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थानी व हरियानवी समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन अमित अग्रवाल व श्वेता अग्रवाल, मंच व्यवस्था राजकुमार झुनझुनवाला, विजय चौधरी व रिचा भाटी, व्यवस्था महेश गाड़िया, उषा खेमानी, पवन पोद्दार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीटीवी इन्फ्रास्ट्रक्चर ठाणे के चेअरमेन महेश बंसीधर अग्रवाल, समारोह अध्यक्ष उद्योगपति एम. एल. अग्रवाल के अलावा सम्मानिय अतिथि के रूप में उमाशंकर रुंगटा, भगवानदास अग्रवाल, हरिप्रसाद टिबडेवाल, महेश श्रीकिसन अग्रवाल उपस्थित रहे। विशेष सहयोगी में डालचंद गुप्ता, विनय अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, शोभा अग्रवाल, ज्योति गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, रामानंद अग्रवाल, अरुण गुप्ता, अशोक जीवराजका के अलावा ठाणे समिति के संजय खेमानी, जुगल खेतान, ओमप्रकाश भग...

महिला दिवस पर समारोह का आयोजन

चित्र
  ठाणे - ठाणे के हीरानंदानी इस्टेट स्थित रोडास एवेन्यू में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। रिंकल बेसवाल, राशि जैन और पिंटू कुमावत के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेविका एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल प्रमुख अतिथि थीं। इस अवसर पर महिलाओं के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह में बड़ी तादाद में महिलाओं ने शिरकत की। साथ ही भिवंडी में २९ मार्च को आयोजित सामूहिक घूमर नृत्य महोत्सव का इस दौरान कल्पना शर्मा, सुमन काबरा, रक्षा कर्वा व प्रेमा राठी के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास भी किया गया। गौरतलब है कि राजस्थानी महिला मंडल और मारवाड़ीज इन ठाणे वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले घूमर महोत्सव में करीब ६ हजार महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक घूमर नृत्य करेंगी और इस कीर्तिमान को लिम्का बुक में दर्ज किया जाएगा। महोत्सव में राजनीति, बॉलीवुड समेत विविध क्षेत्रों के अनेक दिग्गज शामिल होंगे। 

कोरोना को लेकर मनपा प्रशाषण सतर्क

भायंदर - शहरवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु की गई व्यवस्था की जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि हाथों की सफाई, भीड़भाड़ वाले स्थलों से दूरी सहित सतर्कता बरतना कोरोना वायरस को भगाया जा सकता है. शहरवासियों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु टिप्स व मनपा प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी. इस मौके पर भिवंडी उप जिला रुग्णालय सीएमओ डॉ.अनिल थोरात, आरोग्य सहायक उपायुक्त नूतन खाडे, डॉ.शर्मा, डॉ.जयवंत धुले, मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पल्सुले आदि मौजूद थे. उन्होंने बताया कि भिवंडी मनपा प्रशासन की तरफ से शहर स्थित सिराज अस्पताल, धांगे प्राइम, आरेंज सहित ४ प्रमुख अत्याधुनिक सुविधाओं से २० बेड की व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर आईजीएम अस्पताल सीएमओ डॉ.अनिल थोरात ने बताया कि शासन के निर्देश पर आईजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों हेतु विशेष कक्ष निर्मित किया गया है. अस्पताल में निर्मित विशेष वातानूकूलित कक्ष में २४ घंटे डाक्टर्स, नर्स एवं जरूरी दवाइयों की व्यवस्था की गई है. कोरोना वायरस से सशंकित रोगियों का प्रथम उपचार कर कस्तूरबा अस्पताल अग्रिम जांच, उ...

बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी

मुंब्रा  - टोरेंट पावर कंपनी द्वारा कलवा, मुंब्रा और शील दिवा विभाग का कार्यभार संभालने क बाद से अचानक बिजली कटौती की समस्या पैदा हो जाने से नागरिकों के साथ टोरेंट के अधिकारी और कर्मचारी भी आश्चर्य चकित है कि आखिर वजह क्या है. टोरेंट के जनसंपर्क अधिकारी का आरोप है कि बिजली आपूर्ति संसाधनों के साथ पुराने ठेकेदार गड़बड़ी और छेड़छाड़ कर रहे है. कंपनी कर्मचारी व अधिकारी जिस भी इलाके में समस्या तकनीकी कारण से आपूर्ति में बाधा पैदा हो रही है, उसकी मरम्मत करने में दिन रात जुटे हुए है. उल्लेखनीय है कि एक मार्च से कलवा, मुंब्रा तथा शील बिभाग में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी टोरेंट पावर के हाथ में आ गई है. इसके बाद से बिजली गुल होने की समस्या पैदा हो रही है. जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि फीडर या बिजली बाक्स में कुछ तकनीकी फाल्ट होने पर दुरुस्त करने का काम तत्काल शुरू कर दिया जा रहा है. उनका कहना है कि इसके पूर्व बिजली वितरण कंपनी द्वारा जो ठेकेदार नियुक्त किये गए थे वे मरम्मत और मीटर लगाने से लेकर बिलिंग तक का काम किया करते थे, लेकिन टोरेंट के आने के बाद वे सभी बेरोजगार हो गए हैं. जिसके चलते ...

MBMC बजा रही बकाएदारों का बैंड

चित्र
भायंदर  - संपति कर वसूली के लिए मीरा-भायंदर मनपा बकायेदारों को बैंड बजाना शुरू कर दिया है।अधिकारी बैंड बाजा के साथ सोसाइटियों में पहुंच रहे हैं और बैंड बजवाकर कर वसूली कर रहे हैं।इज्जत का फालूदा होने से बचने के लिए लोग आगे आकर कर भर रहे हैं।  पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने कहा था कि कर वसूली के लिए बैंड बाजा की मदद ली जाएगी।साथ ही बड़े बकायेदारों का नाम होर्डिंग्स लगाकर सार्वजनिक किया जायेगा।इस पर कर विभाग तुरंत अमल शुरू कर दिया। कर निर्धारक व संकलक संजय दोन्दे ने बताया की सभी छह प्रभाग समितियों में एक-एक बैंड बाजे वाले दिए गए हैं।अब तक १५६ पानी कनेक्शन खंडित किये जा चुके हैं।एक दो दिन में एक लाख से अधिक के बड़े बकायेदारों का नाम होर्डिंग्स लगाकर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। साथ ही उनकी प्रोपर्टी सील की जाएंगी।दोन्दे ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल १८१ करोड़ कर वसूली अपेक्षित है,जिसमें से अब तक १२६.३९ करोड़ की वसूली की जा चुकी है,जो कुल वसूली की ७० फीसदी है।बैंड बाजा का आइडिया पुराना है।मार्च में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं चलती है।बैड बजान...

महावितरण के खिलाफ जनता में भारी रोष

बदलापुर - शहर के पूर्व परिसर के कुलगांव, शिरगांव, शिवाजी चौक, गांधी चौक, खरवई, ज्युवेली आदि क्षेत्र में ४० हजार से अधिक ग्राहक और एक लाख से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में लगभग १२ घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. शनिवार की रात एक बजे गई हुई बिजली रविवार की दोपहर करीब १२ बजे शुरू हुई. महावितरण के अनियमित कार्य से शहरवासियों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है, फिलहाल कक्षा दसवीं, बारहवीं परीक्षा चल रही है, ऐसे में महावितरण के इस रवैये के खिलाफ छात्रों में गुस्से का माहौल व्याप्त है.बदलापुर पूर्व में शिरगांंव आपेवाड़ी नाका के पास शबरी होटल के सामने एक जगह पर एक भूमिगत केबल डाला गया है. उच्च दबाव का यह केबल खराब गुणवत्ता के हैं, इसलिए यहां बार बार समस्या होती है. इस तकनीकी खराबी को ठीक करने में लगभग १२ घंटे लगते हैं. इसलिए बदलापुर के नागरिक और महावितरण के उपभोक्ता महावितरण के प्रबंधन पर भारी रोष व्यक्त कर रहे हैं.शबरी होटल के पास और पुराने पेट्रोल पंप के बगल में महावितरण ने २ खंभों के बीच भूमिगत केबल बिछाने का काम किया है. लोड बढ़ने और कम होने के बाद कई बार बिजली की आपूर्ति खंडित हो जाती है और लाखों...

वार्डों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची

चित्र
अंबरनाथ - अंबरनाथ नपा के आम चुनावों की अधिसूचना आगामी १० दिनों में जारी हो जाएगी. नपा के चुनाव को लेकर  राजनीतिक दलों ने अपने-अपने मित्र दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिशें शुरू कर दी है, वहीं वार्डों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची व मंथन का कार्य भी जोरों पर है. टिकट पाने के लिए कुछ नगरसेवक दल-बदल की कोशिश में लगे हैं. गठबंधन होने पर किस दल के लिए कौन सा वार्ड छोड़ा जा रहा है, उसकी प्रतीक्षा में है. वैसे अनेक भावी उम्मीदवारों के समर्थकों ने होली की शुभेच्छा के जो बैनर लगाए हैं इससे चुनावी दंगल की दस्तक का एहसास शहर में होने लगा है. शिवसेना, राकां व कांग्रेस के टिकट पर नपा का चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले अधिकांश उम्मीदवार चाहते हैं कि राज्य की तर्ज पर शहर में भी शिवसेना, राकां व कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी की सत्ता स्थापित हो, इसलिए महाविकास आघाड़ी के बैनर तले मिलकर चुनाव लड़ा जाए. पर सीटों के बंटवारे को लेकर बात अटक रही है. वहीं भाजपा भी अपनी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. भाजपा व मनसे के बीच चुनावी गठबंधन की संभावना है. जानकारी है कि इन दलों के स्थानीय नेताओं के बीच कु...

मनपा में पदोन्नति व नियुक्ति में अनियमिताएं!

चित्र
उल्हासनगर - वर्षों से मनपा के खाली पदों को भरने अर्थात राज्य सरकार के संबंधित महकमे से नई भर्ती की मंजूरी न मिलने के कारण जो है उसी में काम चलाने की कोशिश मनपा आयुक्त द्वारा की जा रही है, लेकिन इस कारण अनेक अयोग्य व जूनियर स्टॉफ पदोन्नति पा रहे हैं. इसी में मनपा के एक अधिकारी मनीष हिवरे का भी समावेश है. मनपा के कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाली यूनियनें  मनपा प्रशासन की इस नीति का समय-समय पर विरोध करती रहती है. जानकारी के अनुसार मनपा में क्लास १ व २ के ६० फीसदी से भी अधिक पद रिक्त है. इसी के चलते मनपा आयुक्त ने हाल ही में मनपा की सेवा से सेवानिवृत्त हुए नगर रचनाकार मिलिंद सोनावणी तथा मनपा से रिटायर्ड हुए मनपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजा रिजवानी को पुनः ६-६ महीने के लिए चयनीत किया है. इसी क्रम में मनपा अधिकारी मनीष हिवरे का नाम लिया जा रहा है. स्टोर व सामान्य प्रशासन विभाग  के प्रमुख के पद पर काम कर रहे मनीष हिवरे को अब सीधे सहायक सार्वजनकि स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. मनपा गलियारे में चर्चा है कि मनीष हिवरे की नियुक्ति करने में अनियमितताएं बरती गई हैं. ...

कोरोना का बढ़ता भय

कोरोना का बढ़ता भय कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन ऐसा माहौल नहीं बनाया जाए कि हर कोई खुद को घर में कैद कर ले। कोरोना वायरस से उपजी खतरनाक बीमारी कोविड-१९ के महामारी का रूप ले लेने के बाद दुनिया भर में अफरा-तफरी का जो माहौल बन रहा है, उसे रोकने की उतनी ही जरूरत है, जितनी इस रोग के प्रसार को। यह विचित्र है कि एक ओर बार-बार यह कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं और दूसरी ओर ऐसे काम भी किए जा रहे हैं, जिससे दहशत का माहौल बन रहा है। नि:संदेह लोगों को भीड़-भाड़ से बचने और कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों से दूर रहने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन इसके नाम पर ऐसा भी माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए कि हर कोई खुद को घर में कैद कर ले। इससे न केवल जनजीवन ठप हो जाएगा, बल्कि अन्य दूसरी समस्याएं भी पैदा हो जाएंगी। बेहतर होगा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन उन तौर-तरीकों को रोकने के लिए सक्रिय हो, जो जाने-अनजाने अफरा-तफरी बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उसे इसका संज्ञान लेना ही चाहिए कि आखिर अमेरिकी प्रशासन ने विदेशी छात्रों को अपने-अपने देश लौट जाने का न...

भारत में हिंदू राज्य की बात करना पागलपल

चित्र
यह संयोग ही था कि जब राजधानी दिल्ली के कुछ चुनींदा हिस्सों में साप्रदायिकता की चिनगारियां उठ रही थीं, मुझे एक किताब मिली- ``सरदार पटेल तथा भारतीय मुसलमान''। यह पुस्तक मैं पहले भी पढ़ चुका था। लगभग तीन दशक पहले स्वर्गीय रफीक ज़कारिया ने अंग्रेज़ी में लिखी थी यह किताब। डा. ज़करिया ने वह किताब मुझे भेजी थी और चाहा था कि पुस्तक के लोकार्पण समारोह में मैं उपस्थित रहूं। मुझे याद है तब मैंने इन पुस्तक का भारत की सभी भाषाओं में अनुवाद किये जाने की बात कही थी। पुस्तक के प्रकाशक, भारतीय विद्या भवन के निदेशक स्वर्गीय एस. रामकृष्णन ने मेरी बात का समर्थन करते हुए हिंदी अनुवाद का आश्वासन दिया। यह उसी अनुवाद का चौथा संस्करण है, जो मुझे दिल्ली के हाल के दंगों के दौरान मिला था। मैं फिर से इसे पढ़ गया, और सोच रहा हूं, देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने विभाजन के उस दौर में हिंदू-मुसलमानों की एकता की महत्ता को कितनी शिद्दत से समझा था, और क्या-क्या नहीं किया उन्होंने दोनों के रिश्तों को मधुर बनाये रखने के लिए। मैं यह भी सोच रहा था कि उस दौरान, और उसके बाद भी सरदार पटेल पर बहुसंख्यक हिंदुओं का पक्षधर ह...

ज्ञान अनमोल है

चित्र
एक युवक ने विवाह के दो साल बाद परदेश जाकर व्यापार करने की इच्छा पिता से कही । पिता ने स्वीकृति दी तो वह अपनी गर्भवतीपत्नी को माँ-बाप के जिम्मे छोड़कर व्यापारकरने चला गया।परदेश में मेहनत से बहुत धन कमाया और वह धनी सेठ बन गया ।सत्रह वर्ष धन कमाने में बीत गए तो सन्तुष्टि हुईऔर वापस घर लौटने की इच्छा हुई । पत्नी को पत्र लिखकर आने की सूचना दी।और जहाज में बैठ गया ।उसे जहाज में एक व्यक्ति मिला जो दुखीमन से बैठा थासेठ ने उसकी उदासी का कारण पूछा तोउसने बताया किइस देश में ज्ञान की कोई कद्र नहीं है ।मैं यहाँ ज्ञान के सूत्र बेचने आया था पर कोई लेने को तैयार नहीं है । सेठ ने सोचा 'इस देश में मैने बहुत धन कमाया है,और यह मेरी कर्मभूमि है,इसका मान रखना चाहिए !'उसने ज्ञान के सूत्र खरीदने की इच्छा जताई । उस व्यक्ति ने कहा-मेरे हर ज्ञान सूत्र की कीमत ५०० स्वर्ण मुद्राएं है ।सेठ को सौदा तो महंगा लग रहा था..  लेकिन कर्मभूमि का मान रखने के लिए ५०० स्वर्ण मुद्राएं दे दी । व्यक्ति ने ज्ञान का पहला सूत्रदिया-कोई भी कार्य करने से पहले दो मिनरूककर सोच लेना । सेठ ने सूत्र अपनी किताब में लिख लिया ।कई दिनों ...

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन

चित्र
हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथिनुसर जयंती का आयोजन ठाणे शहर में आनंद पार्क, आजादनगर, श्रीरंग और वृंदावन शिवसेना शाखा की ओर से संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना उपनेता अनंत तरे के हाथों शिवाजी महाराज के अर्धपुतले पर पुष्पहार का अर्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक संजय तरे, पूर्व नगरसेविका महेश्वी तरे, अमित जैस्वाल, संतोष दंत, समीर माहिमकर, सुहास सामंत आदि भी उपस्थित थे। 

ड्रेनेज को मिली दुर्दशा से मुक्ति

ठाणे मनपा के ंअंतर्गत प्रभाग क्रमांक-२० ठाणे पूर्व कोपरी में कमलेश सोसायटी से पुष्पकला सोसायटी ड्रैनेज नालों का हाल बुरा था। साथ रास्ते की स्थिति भी अच्छी नहीं थी। लेकिन स्थानीय नगरसेविका नम्रता पमनानी की निजी पहल से इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। रास्ते का यूटीडब्ल्यूटी पद्धति से कंक्रीटीकरण तथा ड्रेनेज लाईन डालने के काम का शुभारंभ महापौर नरेश ह्मस्के के हाथों किया गया। कोपरी में कमलेश सोसायटी से पुष्पकला सोसायटी तक रोड कंक्रीटीकरण तथा पुष्पकला, सागर, कमलेश, महालक्ष्मी, नवमहाराष्ट्र आदि सोसायटियों के लिए ड्रेनेज लाईन डालने के कामों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका तथा नौपाडा-कोपरी प्रभाग समिति अध्यक्षा नम्रता पमनानी ने नगरविकास व ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ  शिंदे के प्रति विशेष आभार जताया। विदित हो कि शिंदे की विधायक निधि से उक्त काम किया जा रहा है। इस अवसर पर  सभागृह नेता अशोक वैती, उपमहापौर पल्लवी कदम ,नगरसेविका मालती पाटील, परिवहन समिति सदस्य प्रकाश कोटवाणी , विभागप्रमुख गिरीश राजे, उपविभागप्रमुख प्रकाश खांडेकर, रमाकांत पाटील, युवा नेते रोहित गायकवाड,...

उत्साह के साथ मनी शिवजयंती

ठाणे - मनपा की तरफ से उत्साह के साथ शिव जयंती मनाई गई। महापौर नरेश म्हस्के के हाथों उपमहापौर पल्लवी कदम, सभागृह नेता अशोक वैती, नगरसेवक नरेश मणेरा, उप आयुक्त संदीप मालवी की उपस्थिति में मनपा मुख्यालय में स्थित नरेंद्र बल्लाल सभागृह में महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर हुई। इस दौरान महापौर नरेश म्हस्के, विधायक रविंद्र फाटक, उपमहापौर पल्लवी कदम, सभागृह नेता अशोक वैती, नगरसेवक नरेश मणेरा, एकनाथ भोईर, संतोष वडवले, पूर्व नगरसेवक पवन कदम, उप आयुक्त संदीप मालवी ने प्रतिमा का अभिवादन किया। इसके बाद पालखी में शिव प्रतिमा का विधि विधान से पूजन कर भव्य रैली की शुरुआत हुई। रैली में सांसद राजन विचारे, महापौर नरेश म्हस्के, उपमहापौर पल्लवी कदम, सभागृह नेता अशोक वैती, नगरसेवक व शिवसेना गटनेता दिलीप बारटक्के, नगरसेवक नरेश मणेरा, सुधीर कोकाटे, एकनाथ भोईर, संतोष वडवले, जयेश वैती, पूर्व नगरसेवक पवन कदम, नगरसेविका नंदिनी विचारे, राधिका फाटक, साधना जोशी, उप आयुक्त संदीप मालवी सहित मनपा के अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।  

महिला दिवस पर महिलाओं का सत्कार

संवाददाता/ठाणे - राकांपा की ठाणे शहर अध्याक्षा सुजाता घाग द्वारा विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्टा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ठाणे शहर के पडवल नगर में राकांपा की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किय गया। घाग की अगुवाई में प्रतिभा प्रमोद सावंत (सैनिक पत्नी), शोभा रमेश पाटील (पुलिस हेड कांस्टेबल, ठाणे आशा, विठ्ठल शेडगे (निवृत्त मुखयाध्यापिका), डॉ. कुमारी किरणर आनंद नेमणं (डॉक्टर) और कु. वैश्णवी संदेश म्हमात्रे का भव्या सत्कार हुआ। पडवल नगर में सुजाता घाग ने अपने नए जनसंपर्क कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर संघर्ष महिला संस्था की अध्याक्षा ऋता ताई आव्हाड, ठणे | मनपा में विरोधी पक्षनेता प्रमिलाताई केणी, राष्ट्रवादी काँग्रेस के शहराध्याक्ष आनंद परांजपे, राष्ट्रवादी काँग्रेस की कार्याध्यक्षा सुरेखा पाटील, कोपरी- पाचपाखाडी राष्ट्रवादी काँग्रेस विधानसभा कार्याध्यक्ष विक्रांत घाग के साथ ही स्थानीय नागरिक बड़ी सख्या में उपस्थित थे

थकान कम करेगा अर्बन रेस्ट रूम

ठाणे   - शहर के पूर्व द्रुतगति महामार्ग से गुजरने वाले नागरिकों की सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्माण किए गए अर्बन रेस्ट रुम का महापौर नरेश म्हस्के के हाथों लोकापर्ण किया गया। इस दौरान महापौर नरेश म्हस्के ने कहा कि नागरिक मनपा द्वारा तैयार किेए गए वास्तूओं का लाभ उठाए और उसका उपयोग उचित तरीके से करें। इस लोकापर्ण समारोह में उपमहापौर पल्लवी कदम, सभागृह नेता अशोक वैती, शिक्षा समिति सभापति विकास रेपाले, नौपाडा कोपरी प्रभाग समिति अध्यक्षा नम्रता पमनानी, स्थानीय नगरसेविका मीनल संख्ये, नम्रता फाटक, नगर सेविका मृणाल पेंडसे, पूर्व नगर सेविका नम्रता भोसले जाधव और परिवहन सदस्य अरुण पाटिल आदि उपस्थीत थे। महापौर म्हस्के ने कहा कि ठाणे समार्ट सिटी योजना के तहत चयनित स्मार्ट सिटी पूरक जैसे विभिन्न परियोजनाएं मनपा के माध्यम से शुरू किए गए हैं। योजना के तहत ज्ञान साधना महाविद्यालय सर्विस रोड, बारा बंगला सर्विस रोड परिसर, सेंट जान हाईस्कूल, मासूंदा तालाब परिसर में अर्बन रेस्ट रुम तैयार किया गया है। अर्बन रेस्ट रुम में  महिलाओंं और पुरुषों के साथ दिव्यांगों के लिए सुविधाएं म...

कोरोना से लड़ने उतरे कांग्रेसी

ठाणे  - कोरोना रोग को लेकर विश्वस्तर पर चिंता की स्थिति बनी है। इसके साथ ही भारत में भी रोगियों का ग्राफ बढ़ रहा है। कोरोना से निपटने महाराष्ट्र में हर स्तर पर तैयारियां की जा ही है। इस बीच ठाणे शहर स्थित शिवाजी अस्पताल और सिविल अस्पताल, ठाणे का दौरा कर कांग्रेसी नेताओं ने चिकित्सा अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही कोरोना रोधी तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया। महाराष्ट् प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य मिलिंद खराडे की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल जाकर अस्पताल के डीन एन. शैलेश्वर से मुलाकात की। कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना को लेकर स्तिृत चर्चा हुई। शिष्टमंडल में ठाणे कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष एड. दरमियान सिंह बिष्ट, राजेश केशव, किरण दरबारे, राजेंद्र सोमकुंवर भी शामिल थे। डीन ने आश्वस्त किया कि अस्पताल में कोरोना को लेकर विशेष प्रतिरोधक उपाय योजना की गई है। आपातकालीन कक्ष भी तैयार किया गया है। इसके बाद कांग्रेस शिष्टमंडल ने ठाणे सिविल अस्पताल का भी दौरा किया। अस्पताल पदाधिकारियों के साथ यहां भी कोरोना को लेकर चर्चा हुई। कहा गया कि यहां भी कोरोनारोधी उपाय योजना तैयार क...

एड. सुजाता जाधव को मिला नारीरत्न पुरस्कार

चित्र
ठाणे सत्र न्यायालया की महिला वकील एड. सुजाता घाग को दावतमाल जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीटा नारी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एड. सुजाता जाधव की पहचान महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही पीड़ितोंर्तकी भी मदद करती रही हैं। साथ ही सामाजिक हित के कामों में भी वह नियमित तौर पर सक्रिय रहती है। एड. जाधव के सेवाभावी कायों को देखते हुए महिला दिवस पर बेटी फाउंडेशन की ओर से उन्हें पुरस्कृत किया गया। यवतमाल जिले के संताजी इंगृश स्कूल, वणी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एड. सुजाता जाधव को सम्मानित किया गया। उक्त पुरस्कार मिलने से एड. जाधव के करीबियों में खुशी की लहर है।  

धुआंमुक्त होने के कगार पर पहुंचा ठाणे शहर

ठाणे - केंद्र सरकार के धुआंमुक्त योजना को ठाणे शहर में काफी सफलता मिलीहै। खसकर राशनिंग विभाग का कार्य इसको लेकर काफी उत्साही रहा है। खासकर केंद्र सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को फ्री में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्सन दिए जाने के कारण चूल्हों तथा स्टोव के कारण पैदा होनेवाले धुआं से शहर को मुक्ति मिली है। ठाणे की राशनिंग अधित्र्कारी सुरेखा चव्हाण का कहना है कि इस समय ठाणे शहर में ८२ हजार ६१२ लोगों के पास राशनकार्ड हैं। इनमें से केवल ६४६ परिवार ही रॉकेल से खाना बना रहे हैं। जिस कारण ठाणे शहर को धुआं से मुक्ति मिली है। सबसे अहम बात है कि स्टोव पर खाना बनाने से महिलाओं को श्वसन संबंधी परेशानी होती है। साथ ही धुआं के कारण हवा में प्रदुषण का ग्राफ बढ़ता है। इसीत्र् को ध्यान में रखते हुए  केंद्र की मोदी सरकार १ मई २०१६ को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत गरीब महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन देने का प्रावधान था। इसका काफी फायदा हुआ है। सुरेखा चव्हाण का कहना है कि ठाणे शहर के राशनिंग विभाग द्वारा उक्त योजना का लाभ गरीब दिलाने हेतु पहल की। शहर की गरीब मह...

महिला दिवस पर ठाणे में सजी सुर-संगीत की महफिल

ठाणे  - एक जिम्मेदाराना गायनाकोलॉजिस्ट होते हुए भी बेहद मखमली आवाज की मलिका डॉ. माधुरी साखरदंडे की अपनी दोनों कलाओं में सामंजस्य बिठाने की महारत वाकई अनुपम है ', सराहना के यह उद्गार हैं मशहूर वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल के। श्रीमती अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर माहेर मेटर्निटी एंड सर्जिकल नर्सिंग होम व्दारा ठाणे के काशीनाथ घाणेकर हॉल में आयोजित सुर-संगीत की अनूठी महफिल को संबोधित कर रही थीं।   सुप्रसिद्ध गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. माधुरी साखरदंडे और सुकुमार साखरदंडे के संयोजन में ' सुरैया से श्रेया तक ' शीर्षक तले हुए इस समारोह में लता मंगेशकर, नूरजहां, उमा देवी, सुरैया, गीता दत्त, आशा भोसले, सुमन कल्याणपुर, हेमलता, साधना सरगम, अनुराधा पौडवाल, अलका याज्ञिक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान आदि गायिकाओं के कई सदाबहार नग्मे प्रस्तुत कर नारी-शक्ति को वंदन किया गया। इस अवसर पर सुमन अग्रवाल सहित नगरसेविका आशा डोंगरे, अनिला चंदन, इंदिरा दास, अश्विनी जाधव, अनुराधा नाईक आदि का उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए सत्कार किया गया। गीत-संगीत की ...

स्थाई समिति सभापति पर दर्ज

उल्हासनगर  - शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए मनपा को आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आयोजित शिविर में अनियमितताएं बरतने व आर्किटेक्ट के झूठे हस्ताक्षर किए जाने का मामला सामने आया है.स्थानीय विट्ठलवाड़ी पुलिस ने आर्किटेक्ट विकास नेहते की शिकायत पर विविध धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है. इसमें असली आर्किटेक्ट नेहते का आरोप है उनकी मोहरों का इस्तेमाल व उनके जाली हस्ताक्षर से उक्त शिविर में १४ आवेदन किए गए हैं. विट्ठलवाड़ी पुलिस ने इस मामले में दुर्गाप्रसाद राय को मुख्य रूप से नामजद किया है. वहीं मनपा के सेवानिवृत्त नगर रचनाकार मिलिंद सोनावणी तथा शिविर के आयोजक व स्थायी समिति के सभापति राजेश वधारिया पर भी  संदिग्ध (शक) के आधार पर मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार केआदेशानुसार  उल्हासनगर मनपा ने अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए सुविधा शुरू की है. ऑनलाइन प्रक्रिया से लोग मनपा ने अपने आवेदन कर सकें, इसलिए नागरिकों की सुविधा के लिए व शहरवासियों के हित में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राजेश वधारिया ने अपने वार्ड स्थित व्हाइट हाउस में एक ऑनलाइन फॉर...

BJP ने की SS को घेरने की तैयारी

चित्र
अंबरनाथ - अंबरनाथ नपा आम चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आगामी चुनाव में कुछ निर्दलीय प्रत्यासी के तौर अपना भाग्य आजमाने की तैयारी में जुट गए है. विगत ढ़ाई दशक से नपा में सत्तारूढ़ शिवसेना को इस बार अन्य राजनीतिक पाटिNयां अपने -अपने तरीके से घेरने में लग गई है, वहीं मौजूदा समय में  शिवसेना अपने राजनीतिक विरोधी दलों की तुलना में पार्टी के भीतर की नाराजगी से परेशान नजर आ रही है. इच्छुकों ने होली के जरिए लोगों से संपर्क साधाना शुरू कर दिया है. अंबरनाथ नपा को १९७८ - ७९ के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार ने बर्खास्त कर दिया था, तब नपा अध्यक्ष प्रभाकर नलावडे के खिलाफ २३ लाख रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. नलावडे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. तब वह अपना ५ साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके. २३ वर्ष तक अंबरनाथ नपा प्रशासक के अधीन चली. इसमें कई वर्षों तक कल्याण मनपा का हिस्सा भी रहा अंबरनाथ. लंबे अंतराल के बाद साल १९९५ में नपा के आम चुनाव हुए तब से आज तक शिवसेना का वर्चस्व है. साल १९९५ के दौरान राज्य में भाजपा व शिवसेना युति की सरकार थी, तब नपा के चु...

मनपा बजट पर आर्थिक मंदी का असर

ठाणे - ठाणे महानगर पालिका के सालाना बजट पर आर्थिक मंदी का असर नजर आया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ८१ करोड़ रूपए कम है. मनपा के प्रभारी आयुक्त राजेन्द्र अहिवर ने बुधवार को स्थाई समिति के समक्ष ४९.३० लाख रूपए का शेष सहित २०१९-२० का ३११० करोड़ का सुधारित और वर्ष २०२०-२१ का ३७८० करोड़ रूपए का मूल सालाना बजट पेश किया. जबकि पिछले वर्ष ३८६१.८८ करोड़ का है.     स्थाई समिति सभापति राम रेपाले के समक्ष पेश किये गए इस बजट में 'विकास का ठाणे' के रूप में पहचान बना चुके ठाणे मनपा के इस सालाना बजट से ठाणे करों को निराशा हाथ लगी है. क्योंकि इस बार भले संपत्ति कर में कोई वृद्धि नहीं की गई लेकिन पानी का दर वृद्धि का बोझ जरुर ठाणे करों पर लादा गया है. मनपा के इस सालाना बजट में ५० से ६० फीसदी तक दर वृद्धि प्रस्तावित किया गया है. लेकिन इसके साथ है कुछ नई परियोजनाओं को इस वर्ष शुरू किया जाने वाला है. जिसमें मुख्य रूप से हज हाऊस, एलआरटी, क्लस्टर योजना के लिए ट्रांजिट कैंप का निर्माण करने और शहर को प्रदुषण से मुक्ति दिलाने जैसे योजनाओं का समावेश है.  गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में मन...

MMRDA से भिवंडीकर बेहाल

भिवंडी   भिवंडी में एमएमआरडीए द्वारा निर्माण किए जा रहे आरसीसी मार्ग की क्वालिटी सहित अन्य निर्माण कार्यों पर गंभीर प्रश्न उठना  शुरू हो गए है. एमएमआरडीए की घटिया व लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण भिवंडीकर खासी परेशानी झेल रहे है.शहर के नागरिकों की  शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा कोई सुनवाई न होने से शहरवासियों में भारी नाराजगी फैली है. गौरतलब हो कि एमएमआरडीए द्वारा भिवंडी शहर में शासन द्वारा प्रस्तावित ५२ आरसीसी मार्गों को निर्माण की मंजूरी मिलने के उपरांत करीब १५ मार्गों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. एमएमआरडीए ठेकेदारों द्वारा शहर में किये जा रहे आरसीसी मार्ग के निर्माण कार्यों पर प्रश्न उठना शुरू हो गया है. एमएमआरडीए द्वारा निर्माण किये जा रहे आरसीसी मार्गों के किनारे निर्मित होने वाली गटर, फुटपाथ मनमानी तरीके से  बनाए जाने से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है. शहर स्थित देवजी नगर, कामतघर,सौदागर मोहल्ला, कोंबड़ पाड़ा आदि क्षेत्रों में गटर, फुटपाथ का निर्माण न होने से क्षेत्रीय नागरिकों को जाना मजबूरी बन चुकी है. नागरिकों ने एमएमआरडीए आयुक्त ए राजीव को पत्र लिखकर आरसीसी ...

कोरोना वायरस से निपटने मनपा ने कसी कमर

विश्व में कोरोना वायरस से करीब तीन हजार २८७ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ९५ हजार ४८५ से अधिक लोग इसके शिकार हो चुके हैं। तेजी से फैलते इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए ठाणे मनपा प्रशासन सतर्क हो गई है। महापौर नरेश म्हस्के ने अधिकारियों की औचक बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सावधानियों और उपाय योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी लिया। बैठक में बताया गया कि ठाणे में रहने वाले जो विदेशों से लौट रहे हैं, उनके बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी से  विस्तृत जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही उन्हें मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेजा जा रहा है। साथ ही उनका १४ दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा रहा है। बैठक में बताया गया कि ठाणे में ऐसे ११ लोग मिले, जिनकी जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और वे सुरक्षित है। इनमें से कोरोना वायरस की संदिग्ध एक महिला पुणे से आई थी, जिसके रक्क्त के नमूने को जांच के लिए भेज गया था। फिलहाल उसका रिपोर्ट निगेटिव आया है।  मनपा मुख्यालय के महापौर कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर म्हस्के के साथ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिरुद्ध मालगांवकर, स्वास्थ्य...

कहाँ भारत की नारी?

भारत में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है मगर वर्तमान में यह बातें सिर्फ किताबों तक सीमित रह गयी हैं। आये दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें होना आम बात हो गयी है। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुयी निर्भया के गुनहगारों को गत आठ वर्षों बाद भी अभी तक फांसी बचाव पक्ष की पेंतरेबाज़ी में अटकी रही । जबकि निर्भया आंदोलन का फायदा उठाकर नेता बने लोग सत्ता का लाभ उठा रहे हैं। कानूनी पेचीदगियों का लाभ उठाकर निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने की तिथि बार-बार आगे खिसकती  रही । इससे अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं। संसद में महिलाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होना एक शुभ संकेत है। मगर आज भी संसद में महिलाओं के आरक्षण की बात पर सभी राजनीतिक दल पीछे खिसकने लगते हैं। कोई भी पार्टी महिला आरक्षण विधेयक को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है। कई राजनीतिक दलों की मुखिया महिलायें हैं मगर महिलाओं को आरक्षण दिलवाने की बात पर वो भी चुप्पी साधकर सरकार की हां में हां मिलाने लगती हैं। इसी कारण संसद में महिलाओं को आरक्षण देने का मामला वर्षों से लम्बित है।पंचायती राज व स्वायत्त शासन संस्थानों में महिलाओं को कुछ आरक्षण देकर ...

सेवा निवृत्त अधिकारियो के सहारे उमनपा

मंथन संवाददाता/उल्हासनगर  उल्हासनगर मनपा से सेवानिवृत्त हुए मिलिंद सोनावणी तथा   हाल ही में मनपा के मुख्य हेल्थ अधिकारी डॉ. राजा रिजवानी भी रिटायर्ड हुए हैं. इन दोनों अधिकारियों  को मनपा प्रशासन ने अस्थायी पद पर दुबारा मनपा की सेवा में लिया है. जानकारी के अनुसार मिलिंद सोनावणी सहायक आयुक्त पदनिर्देशित प्राधिकारी के सहायक नियुक्त हुए हैं, वहीं पिछले महीने ही सेवानिवृत्त हो चुके डॉ. राजा रिज़वानी को पुनः चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. यह नियुक्तियां ६ महीने के लिए की गई है, अगर कार्य अच्छा रहा तो और भी ६ महीने का कार्यकाल का सेवा विस्तार हो सकता है.गौरतलब है कि उल्हासनगर में अवैध निर्माण नियमितीकरण कानून की जानकारी के लिए  उल्हासनगर मनपा आयुक्त द्वारा नियमितीकरण के कार्य को ऑनलाइन करते हुए दिए  हुए निवेदनों पर विशेषज्ञ समिति  गठित करके निवेदनों की जांच  करके योग्य निवेदनकर्ता को नियमितीकरण का लाभ दिया जाएगा. उसके चलते २० सितंबर २०१९ को इमारतें नियमितीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मनपा आयुक्त द्वारा ३ सदस्यीय  समिति गठित की गई थी. ज...

प्रॉपर्टी खरीददारों को चुकाना पड़ रहा अतिरिक्त मुद्रांक

मंथन संवाददाता/भिवंडी    सरकारी कहावत है कि नागरिकों को सरकार कोई भी लाभ बारंबार धरना, आंदोलन के बाद देती है. बावजूद अगर सरकार को लेना होता है तो चुपचाप नागरिकों की जेब में रखा पैसा भी निकाल लेती है जो सबको पता भी नहीं लगता है. महाविकास आघाडी सरकार का ऐसा ही कारनामा भिवंडी में दिखाई पड़ने लगा है. ठाणे-भिवंडी-कल्याण तक जाने वाली मेट्रो रेल प्रकल्प- ५ के लिए अभी भिवंडी से गुजरने वाले मेट्रो प्रकल्प के रूट को लेकर ही संभ्रम व्याप्त है, वहीं महाविकास आघाडी सरकार ने ३ जनवरी २०२० से प्रॉपर्टी खरीददारों से १ज्ञ् अतिरिक्त सेस मुद्रांक के तौर पर वसूलना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं सरकार का फैसला है कि विगत ६ माह पूर्व अर्थात १० जुलाई २०१९ से खरीदी गई तमाम प्रॉपर्टी के खरीददारों से भी सेस वसूल कर राजस्व खजाने में जमा किया जाए. महाविकास आघाड़ी की अलोकप्रिय कार्यप्रणाली से भिवंडीकरों में असंतोष व्याप्त है.गौरतलब हो कि मेट्रो रेल परियोजना-५ ठाणे से शुरू होकर भिवंडी कल्याण तक जाने वाली है. मेट्रो रेल परियोजना का टेंडर कार्य ठाणे से अंजुरफाटा तक होने के उपरांत कालम डाले जाने का कार्य तेजी से ...

सायंकाल में चाहिए अतिरिक्त लोकल

 मंथन संवाददाता/कल्याण कछ साल पहले मंबई जानेवाली लोकल में भीड़ भीषण समस्या बन चकी थी। लेकिन आबादी बढ़ने के कारण ठाणे- कर्जत-कसारा रेलवे मार्ग की भी यही स्थिति इस समय देखी जा रही हैयहां से जानेवाली लोकल में भारी भीड़ के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। JANINHI इस मामले को लेकर वंचित बहजन आघाडी ने मध्य रेलवे प्रशासन से मांग की है कि ठाणे-कर्जत-कसारा मार्ग पर लोकल की सखया बढ़ाई जाए। शाम के समय मंबई से आनेवाली लोकल में भारी भीड रहती है। जिस कारण चढने के प्रयास में लोगों की जाने जा रही है। ऐसी स्थिति में ठाणे से कर्जत-कसारा और खोपोली जानेवाले प्रवासियों को ठाणे में चढने को नहीं मिल पाता है। मुंबई से आनेवाली लोकल पहले ही भरी रहती है । जिस कारण ठाणे, कळवा, दिवा, डोंबिवली, कल्याण आदि के प्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वंचित बहुजन आघाडी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष डॉ. एस.डी. सावंत, ठाणे जिलाध्यक्ष सुनीत भगत, ठाणे जिला सचिव एस.एम. सिरसाट, दिलीप पवार आदि ने मध्य रेलवे के व्यवस्थापक को निवेदन दिया है। जिसमें उपरोक्त मांग की गई है। सबसे दुख की बात है ठाणे से कर्जत व कसारा लोक...

टैक्स वसूली का मुंब्रा प्रभाग में बढ़ा ग्राफ

मुंब्रा मंथन संवाददाता मुंब्रा पानी तथा संपत्ति कर भरने में अन्यप्रभाग समितियों की अपेक्षा हमेशा पीछे रहने वाले मुंब्रा प्रभाग के संपत्ति धारकों ने कर अदायगी के मामले में एक नया रिकार्ड स्थापित किया है. दूसरी तरफ मनपा अधिकारियों ने पानी तथा संपत्ति कर न भरने वालों के विरुद्ध जब्ती का अभियान चला रखा है. परिणामस्वरूप ३५ से ४० प्रतिशत तक होने वाली कर की वसूली इस वर्ष बढ़कर ६० प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई है.उलेखनीय है कि मंब्रा प्रभाग समिति अंतर्गत हजार ४७२ संपत्ति धारक है जिनको पानी तथा संपत्ति कर की अदायगी करनी पड़ती है. पिछले वर्ष मार्च २०१९ तक १६ करोड़ की वसूली हुई थी. वहीं इस वर्ष एक माह पूर्व तक यानि एक मार्च २०२० तक १८ करोड़, २२ लाख १६ हजार ३२२ रुपये हो चुकी है, इसमें से ६ करोड ७ लाख की वसूली गली मुंब्रा प्रभाग में बढ़ा ग्राफ जनवरी से लेकर १ मार्च २०२० दो महीनों के बीच की गई है.यह वसूली कुल बकाए की ६० प्रतिशत से ज्यादा है. ३१ मार्च तक और ५ करोड़ की वसूली होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. इसी तरह पिछले वर्ष मार्च २०१९ तक पानी कर का वसूला जहा ७ कराइ ३ लाख हुइ था वहा इस वर एक महान पूर...

10 मई तक नालासफाई का आदेश

ठाणे - आगामी मानसून के दौरान जल जमाव व अन्य परेशानियों का सामना ठाणेकरों को न करना पड़े, इसके लिए मनपा प्रशासन अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इस संदर्भ में महापौर नरेश म्हस्के ने अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने तैयारियां का जायजा लेते हुए ५ मई तक सभी प्रभागों में स्थित नाला सफाई को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही नाला सफाई के जरूरी निविदा प्रक्रिया को १५ अप्रैल तक पूरा करने का लक्षय संबंधित विभाग को दिया है. महापौर के कार्यालय में हुई इस बैठक में उप महापौर पलुवी कदम, अतिरिक्त आयुक्त २ समीर उन्हाले, उपायुक्त अशोक बुरपले, नगर अभियंता रविंद्र खडताले, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी मनेष वाघीरकर, अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिर, उपनगर अभियंता रामकृष्ण कोल्हे, घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के शंकर पाटोले सहित सभी प्रभाग समितियों के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे. इस दौरान महापौर ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले ठाणे शहर के सभी प्रभाग में नाले की सफाई की जाती है, लेकिन इसके लिए प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करने में देरी होता रहा है. जिसके कारण नाला सफाई कराने में देरी हो...

रिश्वत के राजमार्ग

देश के विकास में राजमार्गों की बड़ी भूमिका होती है, उनके सहारे ही देश दौड़ता हैलेकिन अगर देश की रीढ़ जैसे जरूरी राजमागी पर भारतीयों को हर साल ४८ हजार करोड़ रुपये की रिश्वत अदा करनी पड़ती है, तो यह न केवल दुखद, बल्कि शर्मनाक भी है। सड़क सुरक्षा की पैरोकारी करने वाले संगठन सेफ लाइफ फाउंडेशन (एसएलएफ) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, राजमागी पर रिश्वत लेने में सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, ४८ हजार करोड़ रुपये की रिश्वत तो सिर्फ व्यावसायिक वाहनों को चुकानी पड़ती है। यदि इसमें राजमार्गी पर चलने वाले अन्य प्रकार के वाहनों को भी जोड़ दिया जाए, तो राजमार्गों पर वसूली जा रही कुल रिश्वत की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। कौन है ये रिश्वतखोर, और कौन हैं, जो इन रिश्वतखोरों को पाल रहे हैं? राष्ट्रीय विकास और ईमानदारी की बुनियाद में छेद करने वाले लोग कौन हैं? राजमार्गों पर देश की विकासशील संपन्नता पर डाका डालने वाले लोग कौन हैं? राजमार्गों की बड़ी कमजोरी की पोल खोलती यह रिपोर्ट बताती है कि विगत एक दशक में राजमागी पर चल रही रिश्वतखोरी के मामलों में १२० प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह एक आम धारणा रही...

उद्धार के इंतजार में शहर के फुटपाथ

चित्र
मंथन संवाददाता/ठाणे ठाणे शहर का विकास तो हो रहा है, लकिन शहर की सुंदरता की अनदेखी हो रही है। बदहाल फुटपाथों ने तो शहर का चेहरा बदरूप बना दिया है। विकास के नाम पर पानी की तरह पैसे बहाए जा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई विशेष पहल नहीं हो रही है। वरिष्ठ नगरसेवक नरेश मणेरा ने कहा है कि प्रशासन मामले को गंभीरता से लें। क्योंकि शहर के फुटपाथों की हलात दयनीय बन चुकी है। एक ओर ठाणे शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी चल रही है। युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। लेकिन शहर के फुटपाथों की क्या स्थिति है, बताने की अधिक आश्यकता नहीं है। जरुरत इस बात की है कि मनपा प्रशासन योजना बनाकर फटपाथों के कायाकल्प का अभियान शुरू करे। फुटपाथ सुधार इंतजार में शहर योजना के तहत आकर्षक पद्धति का टाईल्स, लादी और रंगीन पेव्हर ब्रॉक लगाए जाने की आवश्यकता है। मणेरा का कहना है कि यदि अपने देश के अन्य का कहना है कि यदि अपने देश के अन्य राज्यों के महानगरों के नागरिक या फिर विदेशी ठाणे शहर आएंगे तो वे फूटपाथों का स्थिति को देखकर उनका दिल भी दुखेगा। वैसे फुटपाथों का निर्माण तो नागरिकों के चलने के लिए किया जाता है, ...

उद्यान प्रस्ताव पर मनपा बनीरणभूमि

चित्र
नवी मुंबई-   नवी मुंबई मनपा की महासभा में बुधवार को एनसीपी नगरसेविका सपना गावड़े ने महापौर जयवंत सुतार पर विकास प्रस्तावों की मंजूरी में पक्षपात का आरोप लगाया. मामला नेरुल सेक्टर ४० और ४२ के दो उद्यानों के विकास से जुड़ा है. नगरसेविका गावड़े ने कहा कि महापौर ने राजनीतिक द्वेष के चलते उनके एक प्रस्ताव को मंजूर नहीं होने दिया जबकि भाजपा नगरसेवक के प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी मिल गयी. सपना गावड़े ने कहा कि जयवंत सुतार विकास कायों में भी राजनीति कर रहे हैं. बताना जरूरी है कि अप्रैल में होने वाले मनपा चनाव की दृष्टि से महासभा में लंबित विकास प्रस्तावों को मंजूरी मिलना जरूरी है. यही वजह है कि प्रस्ताव रद्द होने पर महाविकास आघाड़ी के नगरसेवक महापौर पर ट्ट पड़े.हालांकि खुद मेयर जयवंत सुतार ने कहा कि उन्होंने विरोधियों जो भी निणय लिया नियमों के अनुसार हैलिया. उस पर पक्षपात का आरोप लगाना गलत है. फिलहाल जैसे जैसे चुनाव हैनजदीक आ रहा है, सत्ताधारियों और उनको विरोधियों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. जाहिर है विकास के नाम पर जीत कर आए नगरसेवकों को फिर चुनाव में उतरना है. जिनके वाडी में विकास नहीं हु...