बंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की ठाणे समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
मंथन संवाददाता : ठाणे बंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की ठाणे समिति द्वारा होली पर्व पर राजस्थानी व हरियाणवी लोकगीत पर के साथ तारा छाई रात का रंगारंग कार्यक्रम रविवार ८ मार्च को काशीनाथ घाणेकर सभागृह, हीरानंदानी मेडोज के पास ठाणे (प). में किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थानी व हरियानवी समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन अमित अग्रवाल व श्वेता अग्रवाल, मंच व्यवस्था राजकुमार झुनझुनवाला, विजय चौधरी व रिचा भाटी, व्यवस्था महेश गाड़िया, उषा खेमानी, पवन पोद्दार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीटीवी इन्फ्रास्ट्रक्चर ठाणे के चेअरमेन महेश बंसीधर अग्रवाल, समारोह अध्यक्ष उद्योगपति एम. एल. अग्रवाल के अलावा सम्मानिय अतिथि के रूप में उमाशंकर रुंगटा, भगवानदास अग्रवाल, हरिप्रसाद टिबडेवाल, महेश श्रीकिसन अग्रवाल उपस्थित रहे। विशेष सहयोगी में डालचंद गुप्ता, विनय अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, शोभा अग्रवाल, ज्योति गोयल, राधेश्याम अग्रवाल, रामानंद अग्रवाल, अरुण गुप्ता, अशोक जीवराजका के अलावा ठाणे समिति के संजय खेमानी, जुगल खेतान, ओमप्रकाश भगेरिया, प्रदीप गोयनका, महेश गाड़िया, संतोष गोयल, पवन पोद्दार, विजय चौधरी, चतुर्भुज अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, जीतेंद्र अग्रवाल, सुरेश जोगानी व राकेश खेतान मौजूद रहे। कार्यक्रम में नृत्य निर्देशिका रचना पांडे, प्रस्तुतकर्ता रचना पांडे व माधवी गुप्ता (सांवरिया ग्रुप) कार्यक्रम व्यवस्थापक निधि एस. गर्ग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ई।