बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी
मुंब्रा - टोरेंट पावर कंपनी द्वारा कलवा, मुंब्रा और शील दिवा विभाग का कार्यभार संभालने क बाद से अचानक बिजली कटौती की समस्या पैदा हो जाने से नागरिकों के साथ टोरेंट के अधिकारी और कर्मचारी भी आश्चर्य चकित है कि आखिर वजह क्या है. टोरेंट के जनसंपर्क अधिकारी का आरोप है कि बिजली आपूर्ति संसाधनों के साथ पुराने ठेकेदार गड़बड़ी और छेड़छाड़ कर रहे है. कंपनी कर्मचारी व अधिकारी जिस भी इलाके में समस्या तकनीकी कारण से आपूर्ति में बाधा पैदा हो रही है, उसकी मरम्मत करने में दिन रात जुटे हुए है. उल्लेखनीय है कि एक मार्च से कलवा, मुंब्रा तथा शील बिभाग में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी टोरेंट पावर के हाथ में आ गई है. इसके बाद से बिजली गुल होने की समस्या पैदा हो रही है.
जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि फीडर या बिजली बाक्स में कुछ तकनीकी फाल्ट होने पर दुरुस्त करने का काम तत्काल शुरू कर दिया जा रहा है. उनका कहना है कि इसके पूर्व बिजली वितरण कंपनी द्वारा जो ठेकेदार नियुक्त किये गए थे वे मरम्मत और मीटर लगाने से लेकर बिलिंग तक का काम किया करते थे, लेकिन टोरेंट के आने के बाद वे सभी बेरोजगार हो गए हैं. जिसके चलते टोरेंट की छबि खराब करने के लिए संयंत्रों के साथ छेड़छाड़ कर आपूर्ति में बाधा पहुंचा रहे हैं.