छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन
हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथिनुसर जयंती का आयोजन ठाणे शहर में आनंद पार्क, आजादनगर, श्रीरंग और वृंदावन शिवसेना शाखा की ओर से संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना उपनेता अनंत तरे के हाथों शिवाजी महाराज के अर्धपुतले पर पुष्पहार का अर्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक संजय तरे, पूर्व नगरसेविका महेश्वी तरे, अमित जैस्वाल, संतोष दंत, समीर माहिमकर, सुहास सामंत आदि भी उपस्थित थे।