छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन


हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथिनुसर जयंती का आयोजन ठाणे शहर में आनंद पार्क, आजादनगर, श्रीरंग और वृंदावन शिवसेना शाखा की ओर से संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना उपनेता अनंत तरे के हाथों शिवाजी महाराज के अर्धपुतले पर पुष्पहार का अर्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक संजय तरे, पूर्व नगरसेविका महेश्वी तरे, अमित जैस्वाल, संतोष दंत, समीर माहिमकर, सुहास सामंत आदि भी उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन