ड्रेनेज को मिली दुर्दशा से मुक्ति

ठाणे मनपा के ंअंतर्गत प्रभाग क्रमांक-२० ठाणे पूर्व कोपरी में कमलेश सोसायटी से पुष्पकला सोसायटी ड्रैनेज नालों का हाल बुरा था। साथ रास्ते की स्थिति भी अच्छी नहीं थी। लेकिन स्थानीय नगरसेविका नम्रता पमनानी की निजी पहल से इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। रास्ते का यूटीडब्ल्यूटी पद्धति से कंक्रीटीकरण तथा ड्रेनेज लाईन डालने के काम का शुभारंभ महापौर नरेश ह्मस्के के हाथों किया गया। कोपरी में कमलेश सोसायटी से पुष्पकला सोसायटी तक रोड कंक्रीटीकरण तथा पुष्पकला, सागर, कमलेश, महालक्ष्मी, नवमहाराष्ट्र आदि सोसायटियों के लिए ड्रेनेज लाईन डालने के कामों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका तथा नौपाडा-कोपरी प्रभाग समिति अध्यक्षा नम्रता पमनानी ने नगरविकास व ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ  शिंदे के प्रति विशेष आभार जताया। विदित हो कि शिंदे की विधायक निधि से उक्त काम किया जा रहा है। इस अवसर पर  सभागृह नेता अशोक वैती, उपमहापौर पल्लवी कदम ,नगरसेविका मालती पाटील, परिवहन समिति सदस्य प्रकाश कोटवाणी , विभागप्रमुख गिरीश राजे, उपविभागप्रमुख प्रकाश खांडेकर, रमाकांत पाटील, युवा नेते रोहित गायकवाड, युवा नेते हेमंत पमनानी, कार्यकारी अभियंता मलनि:स्सरण विभाग काजी साहेब, स्मार्ट सिटी कार्यकारी अभियंता विवेक कारंडे, संजय अहुजा, महेश रेल्वानी,नरेश तोलानी, विकास पाटील आदि मान्यवर उपस्थित थे।   


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन