एड. सुजाता जाधव को मिला नारीरत्न पुरस्कार

ठाणे सत्र न्यायालया की महिला वकील एड. सुजाता घाग को दावतमाल जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीटा नारी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एड. सुजाता जाधव की पहचान महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही पीड़ितोंर्तकी भी मदद करती रही हैं। साथ ही सामाजिक हित के कामों में भी वह नियमित तौर पर सक्रिय रहती है। एड. जाधव के सेवाभावी कायों को देखते हुए महिला दिवस पर बेटी फाउंडेशन की ओर से उन्हें पुरस्कृत किया गया। यवतमाल जिले के संताजी इंगृश स्कूल, वणी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एड. सुजाता जाधव को सम्मानित किया गया। उक्त पुरस्कार मिलने से एड. जाधव के करीबियों में खुशी की लहर है।



 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन