कोरोना को लेकर मनपा प्रशाषण सतर्क

भायंदर - शहरवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु की गई व्यवस्था की जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि हाथों की सफाई, भीड़भाड़ वाले स्थलों से दूरी सहित सतर्कता बरतना कोरोना वायरस को भगाया जा सकता है. शहरवासियों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु टिप्स व मनपा प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी. इस मौके पर भिवंडी उप जिला रुग्णालय सीएमओ डॉ.अनिल थोरात, आरोग्य सहायक उपायुक्त नूतन खाडे, डॉ.शर्मा, डॉ.जयवंत धुले, मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पल्सुले आदि मौजूद थे. उन्होंने बताया कि भिवंडी मनपा प्रशासन की तरफ से शहर स्थित सिराज अस्पताल, धांगे प्राइम, आरेंज सहित ४ प्रमुख अत्याधुनिक सुविधाओं से २० बेड की व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर आईजीएम अस्पताल सीएमओ डॉ.अनिल थोरात ने बताया कि शासन के निर्देश पर आईजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों हेतु विशेष कक्ष निर्मित किया गया है. अस्पताल में निर्मित विशेष वातानूकूलित कक्ष में २४ घंटे डाक्टर्स, नर्स एवं जरूरी दवाइयों की व्यवस्था की गई है. कोरोना वायरस से सशंकित रोगियों का प्रथम उपचार कर कस्तूरबा अस्पताल अग्रिम जांच, उपचार हेतु भेजा जाएगा. डॉक्टर थोरात ने नागरिकों को अफवाहों से भयभीत न होने की हिदायत देते हुए बताया कि भिवंडी में अभी तक कोरोना बीमारी का कोई भी मामला सामने नहीं आई है.     


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन