कोरोना से लड़ने उतरे कांग्रेसी
ठाणे - कोरोना रोग को लेकर विश्वस्तर पर चिंता की स्थिति बनी है। इसके साथ ही भारत में भी रोगियों का ग्राफ बढ़ रहा है। कोरोना से निपटने महाराष्ट्र में हर स्तर पर तैयारियां की जा ही है। इस बीच ठाणे शहर स्थित शिवाजी अस्पताल और सिविल अस्पताल, ठाणे का दौरा कर कांग्रेसी नेताओं ने चिकित्सा अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही कोरोना रोधी तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया। महाराष्ट् प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य मिलिंद खराडे की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल जाकर अस्पताल के डीन एन. शैलेश्वर से मुलाकात की। कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना को लेकर स्तिृत चर्चा हुई। शिष्टमंडल में ठाणे कांग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष एड. दरमियान सिंह बिष्ट, राजेश केशव, किरण दरबारे, राजेंद्र सोमकुंवर भी शामिल थे। डीन ने आश्वस्त किया कि अस्पताल में कोरोना को लेकर विशेष प्रतिरोधक उपाय योजना की गई है। आपातकालीन कक्ष भी तैयार किया गया है। इसके बाद कांग्रेस शिष्टमंडल ने ठाणे सिविल अस्पताल का भी दौरा किया। अस्पताल पदाधिकारियों के साथ यहां भी कोरोना को लेकर चर्चा हुई। कहा गया कि यहां भी कोरोनारोधी उपाय योजना तैयार कर ली गई है। मिलिंद खराडे ने बताया कि ठाणे के सरकारी अस्पतालों को पार्टी की ओर से हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।