कोरोना वायरस से निपटने मनपा ने कसी कमर

विश्व में कोरोना वायरस से करीब तीन हजार २८७ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ९५ हजार ४८५ से अधिक लोग इसके शिकार हो चुके हैं। तेजी से फैलते इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए ठाणे मनपा प्रशासन सतर्क हो गई है। महापौर नरेश म्हस्के ने अधिकारियों की औचक बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सावधानियों और उपाय योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी लिया। बैठक में बताया गया कि ठाणे में रहने वाले जो विदेशों से लौट रहे हैं, उनके बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी से  विस्तृत जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही उन्हें मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेजा जा रहा है। साथ ही उनका १४ दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जा रहा है। बैठक में बताया गया कि ठाणे में ऐसे ११ लोग मिले, जिनकी जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और वे सुरक्षित है। इनमें से कोरोना वायरस की संदिग्ध एक महिला पुणे से आई थी, जिसके रक्क्त के नमूने को जांच के लिए भेज गया था। फिलहाल उसका रिपोर्ट निगेटिव आया है।  मनपा मुख्यालय के महापौर कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर म्हस्के के साथ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिरुद्ध मालगांवकर, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ प्रकाश सोनालीकर और कलवा स्थित छात्रपति शिवजी महाराज अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ शैलेश्वर नटराजन आदि उपस्थित थे। बैठक से पहले महापौर म्हस्के ने प्रभारी आयुक्त राजेंद्र अहिवर से कोरोना वायरस से संबंधित किए गए उपाय योजनाओं के बारे में चर्चा किया। इसके बाद बैठक में उन्होंने तत्काल समुचित उपाय योजनाएं करने का आदेश देते हुए नागरिकों से न घबराने का आवाहन भी किया। उल्लेखनीय है कि इटली, ईरान, थाईलैंड, साउथ कोरिया, मलेशिया आदि देशों से भारतीय नागरिक स्वदेश आते रहते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार का अधिक खतरा बन गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिदिन विदेशों से लौटने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिस पर राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है। मनपा भी स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है। मनपा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मालगांवकर ने कहा कि यात्रियों से मुलाकात कर उनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही १४ दिनों तक उनके संपर्क साधा जा रहा है। मनपा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने पर उन्हें कलवा स्थित छात्रपति शिवजी महाराज अस्पताल में अलग से बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। इस वार्ड में उपचार करने वाले डॉक्टरों के लिए डे? हजार एन९५ और डे? लाख सर्जिकल मास्क का प्रबंध किया गया है। मनपा अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित दवाइयों का भंडारण किया गया है। वायरस के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मनपा के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत चिकित्सकों को मार्गदर्शित किया है। इसके साथ ही लोगों में वायरस के बारे में जनजागरण पैदा करने के लिए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन