महिला दिवस पर समारोह का आयोजन
ठाणे - ठाणे के हीरानंदानी इस्टेट स्थित रोडास एवेन्यू में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। रिंकल बेसवाल, राशि जैन और पिंटू कुमावत के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेविका एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल प्रमुख अतिथि थीं। इस अवसर पर महिलाओं के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह में बड़ी तादाद में महिलाओं ने शिरकत की। साथ ही भिवंडी में २९ मार्च को आयोजित सामूहिक घूमर नृत्य महोत्सव का इस दौरान कल्पना शर्मा, सुमन काबरा, रक्षा कर्वा व प्रेमा राठी के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास भी किया गया। गौरतलब है कि राजस्थानी महिला मंडल और मारवाड़ीज इन ठाणे वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले घूमर महोत्सव में करीब ६ हजार महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक घूमर नृत्य करेंगी और इस कीर्तिमान को लिम्का बुक में दर्ज किया जाएगा। महोत्सव में राजनीति, बॉलीवुड समेत विविध क्षेत्रों के अनेक दिग्गज शामिल होंगे।