महिला दिवस पर ठाणे में सजी सुर-संगीत की महफिल

ठाणे  - एक जिम्मेदाराना गायनाकोलॉजिस्ट होते हुए भी बेहद मखमली आवाज की मलिका डॉ. माधुरी साखरदंडे की अपनी दोनों कलाओं में सामंजस्य बिठाने की महारत वाकई अनुपम है ', सराहना के यह उद्गार हैं मशहूर वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल के। श्रीमती अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर माहेर मेटर्निटी एंड सर्जिकल नर्सिंग होम व्दारा ठाणे के काशीनाथ घाणेकर हॉल में आयोजित सुर-संगीत की अनूठी महफिल को संबोधित कर रही थीं।   सुप्रसिद्ध गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. माधुरी साखरदंडे और सुकुमार साखरदंडे के संयोजन में ' सुरैया से श्रेया तक ' शीर्षक तले हुए इस समारोह में लता मंगेशकर, नूरजहां, उमा देवी, सुरैया, गीता दत्त, आशा भोसले, सुमन कल्याणपुर, हेमलता, साधना सरगम, अनुराधा पौडवाल, अलका याज्ञिक, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान आदि गायिकाओं के कई सदाबहार नग्मे प्रस्तुत कर नारी-शक्ति को वंदन किया गया। इस अवसर पर सुमन अग्रवाल सहित नगरसेविका आशा डोंगरे, अनिला चंदन, इंदिरा दास, अश्विनी जाधव, अनुराधा नाईक आदि का उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए सत्कार किया गया। गीत-संगीत की इस महफिल में पेश किए गए विविध सदाबहार नग्मों को डॉ. माधुरी साखरदंडे, मीनाक्षी वाडेकर, अस्मिता गड़ा, सतीश सामंत और सुकुमार साखरदंडे आदि गायक कलाकारों ने अपनी सुमधुर आवाज प्रदान की। समारोह का कुशल संचालन रेणु सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में सुकुमार साखरदंडे ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए अपने नर्सिंग होम व्दारा ३१ मार्च तक स्पेशल हेल्थ चेकअप पैकेज दिए जाने की घोषणा भी की।    


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन