MBMC बजा रही बकाएदारों का बैंड
भायंदर - संपति कर वसूली के लिए मीरा-भायंदर मनपा बकायेदारों को बैंड बजाना शुरू कर दिया है।अधिकारी बैंड बाजा के साथ सोसाइटियों में पहुंच रहे हैं और बैंड बजवाकर कर वसूली कर रहे हैं।इज्जत का फालूदा होने से बचने के लिए लोग आगे आकर कर भर रहे हैं। पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने कहा था कि कर वसूली के लिए बैंड बाजा की मदद ली जाएगी।साथ ही बड़े बकायेदारों का नाम होर्डिंग्स लगाकर सार्वजनिक किया जायेगा।इस पर कर विभाग तुरंत अमल शुरू कर दिया।
कर निर्धारक व संकलक संजय दोन्दे ने बताया की सभी छह प्रभाग समितियों में एक-एक बैंड बाजे वाले दिए गए हैं।अब तक १५६ पानी कनेक्शन खंडित किये जा चुके हैं।एक दो दिन में एक लाख से अधिक के बड़े बकायेदारों का नाम होर्डिंग्स लगाकर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। साथ ही उनकी प्रोपर्टी सील की जाएंगी।दोन्दे ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल १८१ करोड़ कर वसूली अपेक्षित है,जिसमें से अब तक १२६.३९ करोड़ की वसूली की जा चुकी है,जो कुल वसूली की ७० फीसदी है।बैंड बाजा का आइडिया पुराना है।मार्च में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं चलती है।बैड बजाने से परीक्षाथिNयों का ध्यान भंग होता है।इसलिए इसका विरोध हुआ था।जिसके बाद बैंड बाजा के सहारे वसूली बंद करनी पड़ी थी।होर्डिंग्स लगाकर बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने का आइडिया नया है।हालांकि पहले के कुछ आयुक्त अखबारों में कर बकायेदारों का नाम प्रकाशित करवाये थे।