MMRDA से भिवंडीकर बेहाल
भिवंडी
भिवंडी में एमएमआरडीए द्वारा निर्माण किए जा रहे आरसीसी मार्ग की क्वालिटी सहित अन्य निर्माण कार्यों पर गंभीर प्रश्न उठना शुरू हो गए है. एमएमआरडीए की घटिया व लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण भिवंडीकर खासी परेशानी झेल रहे है.शहर के नागरिकों की शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा कोई सुनवाई न होने से शहरवासियों में भारी नाराजगी फैली है. गौरतलब हो कि एमएमआरडीए द्वारा भिवंडी शहर में शासन द्वारा प्रस्तावित ५२ आरसीसी मार्गों को निर्माण की मंजूरी मिलने के उपरांत करीब १५ मार्गों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. एमएमआरडीए ठेकेदारों द्वारा शहर में किये जा रहे आरसीसी मार्ग के निर्माण कार्यों पर प्रश्न उठना शुरू हो गया है. एमएमआरडीए द्वारा निर्माण किये जा रहे आरसीसी मार्गों के किनारे निर्मित होने वाली गटर, फुटपाथ मनमानी तरीके से बनाए जाने से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है. शहर स्थित देवजी नगर, कामतघर,सौदागर मोहल्ला, कोंबड़ पाड़ा आदि क्षेत्रों में गटर, फुटपाथ का निर्माण न होने से क्षेत्रीय नागरिकों को जाना मजबूरी बन चुकी है. नागरिकों ने एमएमआरडीए आयुक्त ए राजीव को पत्र लिखकर आरसीसी मार्ग निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने की मांग
की है.