सेवा निवृत्त अधिकारियो के सहारे उमनपा

मंथन संवाददाता/उल्हासनगर 
उल्हासनगर मनपा से सेवानिवृत्त हुए मिलिंद सोनावणी तथा   हाल ही में मनपा के मुख्य हेल्थ अधिकारी डॉ. राजा रिजवानी भी रिटायर्ड हुए हैं. इन दोनों अधिकारियों  को मनपा प्रशासन ने अस्थायी पद पर दुबारा मनपा की सेवा में लिया है. जानकारी के अनुसार मिलिंद सोनावणी सहायक आयुक्त पदनिर्देशित प्राधिकारी के सहायक नियुक्त हुए हैं, वहीं पिछले महीने ही सेवानिवृत्त हो चुके डॉ. राजा रिज़वानी को पुनः चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. यह नियुक्तियां ६ महीने के लिए की गई है, अगर कार्य अच्छा रहा तो और भी ६ महीने का कार्यकाल का सेवा विस्तार हो सकता है.गौरतलब है कि उल्हासनगर में अवैध निर्माण नियमितीकरण कानून की जानकारी के लिए  उल्हासनगर मनपा आयुक्त द्वारा नियमितीकरण के कार्य को ऑनलाइन करते हुए दिए  हुए निवेदनों पर विशेषज्ञ समिति  गठित करके निवेदनों की जांच  करके योग्य निवेदनकर्ता को नियमितीकरण का लाभ दिया जाएगा. उसके चलते २० सितंबर २०१९ को इमारतें नियमितीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मनपा आयुक्त द्वारा ३ सदस्यीय  समिति गठित की गई थी. जिसमें  मनपा नगर रचनाकार मिलिंद सोनावणी, मनपा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भास्कर मिरपगार और संरचनात्मक अभियांत्रिकी अनिरुद्ध नाखवा को शामिल किया गया था. 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन