स्थाई समिति सभापति पर दर्ज
उल्हासनगर - शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए मनपा को आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आयोजित शिविर में अनियमितताएं बरतने व आर्किटेक्ट के झूठे हस्ताक्षर किए जाने का मामला सामने आया है.स्थानीय विट्ठलवाड़ी पुलिस ने आर्किटेक्ट विकास नेहते की शिकायत पर विविध धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है. इसमें असली आर्किटेक्ट नेहते का आरोप है उनकी मोहरों का इस्तेमाल व उनके जाली हस्ताक्षर से उक्त शिविर में १४ आवेदन किए गए हैं. विट्ठलवाड़ी पुलिस ने इस मामले में दुर्गाप्रसाद राय को मुख्य रूप से नामजद किया है. वहीं मनपा के सेवानिवृत्त नगर रचनाकार मिलिंद सोनावणी तथा शिविर के आयोजक व स्थायी समिति के सभापति राजेश वधारिया पर भी संदिग्ध (शक) के आधार पर मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार केआदेशानुसार उल्हासनगर मनपा ने अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए सुविधा शुरू की है. ऑनलाइन प्रक्रिया से लोग मनपा ने अपने आवेदन कर सकें, इसलिए नागरिकों की सुविधा के लिए व शहरवासियों के हित में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राजेश वधारिया ने अपने वार्ड स्थित व्हाइट हाउस में एक ऑनलाइन फॉर्म भरने का शिविर लगाया गया था. इस दौरान १४ आवेदनों को नकली पाया गया. यह मामला जिनके नकली हस्ताक्षर थे, वह असली आर्किटेक्ट विकास नेहते ने पुलिस में शिकायत की थी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे इस संबंध में आगे की जांच कर रहे हैं.