टैक्स वसूली का मुंब्रा प्रभाग में बढ़ा ग्राफ
मुंब्रा मंथन संवाददाता
मुंब्रा पानी तथा संपत्ति कर भरने में अन्यप्रभाग समितियों की अपेक्षा हमेशा पीछे रहने वाले मुंब्रा प्रभाग के संपत्ति धारकों ने कर अदायगी के मामले में एक नया रिकार्ड स्थापित किया है. दूसरी तरफ मनपा अधिकारियों ने पानी तथा संपत्ति कर न भरने वालों के विरुद्ध जब्ती का अभियान चला रखा है. परिणामस्वरूप ३५ से ४० प्रतिशत तक होने वाली कर की वसूली इस वर्ष बढ़कर ६० प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई है.उलेखनीय है कि मंब्रा प्रभाग समिति अंतर्गत हजार ४७२ संपत्ति धारक है जिनको पानी तथा संपत्ति कर की अदायगी करनी पड़ती है. पिछले वर्ष मार्च २०१९ तक १६ करोड़ की वसूली हुई थी. वहीं इस वर्ष एक माह पूर्व तक यानि एक मार्च २०२० तक १८ करोड़, २२ लाख १६ हजार ३२२ रुपये हो चुकी है, इसमें से ६ करोड ७ लाख की वसूली गली मुंब्रा प्रभाग में बढ़ा ग्राफ जनवरी से लेकर १ मार्च २०२० दो महीनों के बीच की गई है.यह वसूली कुल बकाए की ६० प्रतिशत से ज्यादा है. ३१ मार्च तक और ५ करोड़ की वसूली होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. इसी तरह पिछले वर्ष मार्च २०१९ तक पानी कर का वसूला जहा ७ कराइ ३ लाख हुइ था वहा इस वर एक महान पूर्व याना एक मार्च तक यह बढ़कर ८ करोड़ ४३ लाख तक हो गयी है. इसमें से ४ करोड़ ५० लाख की वसूली पिछले दो महीनों में की गई है. मार्च २०२० तक २ करोड़ की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सहायक आयुक्त महश अहर के मार्गदर्शन में प्रभाग अधिकारी बालू पिचड़ तथा नैनेश भालेराव द्वारा बकायेदारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में अब तक ९०२ नल कनेक्शन काटे गए है तथा ५५ पंप रूम, १२९ घर, १३६ दुकानें अब तक सील की जा चुकी है. तथा ७० टीवी,४०६ माटर मोटर पंप जप्त किये गए है.