थकान कम करेगा अर्बन रेस्ट रूम
ठाणे - शहर के पूर्व द्रुतगति महामार्ग से गुजरने वाले नागरिकों की सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्माण किए गए अर्बन रेस्ट रुम का महापौर नरेश म्हस्के के हाथों लोकापर्ण किया गया। इस दौरान महापौर नरेश म्हस्के ने कहा कि नागरिक मनपा द्वारा तैयार किेए गए वास्तूओं का लाभ उठाए और उसका उपयोग उचित तरीके से करें। इस लोकापर्ण समारोह में उपमहापौर पल्लवी कदम, सभागृह नेता अशोक वैती, शिक्षा समिति सभापति विकास रेपाले, नौपाडा कोपरी प्रभाग समिति अध्यक्षा नम्रता पमनानी, स्थानीय नगरसेविका मीनल संख्ये, नम्रता फाटक, नगर सेविका मृणाल पेंडसे, पूर्व नगर सेविका नम्रता भोसले जाधव और परिवहन सदस्य अरुण पाटिल आदि उपस्थीत थे। महापौर म्हस्के ने कहा कि ठाणे समार्ट सिटी योजना के तहत चयनित स्मार्ट सिटी पूरक जैसे विभिन्न परियोजनाएं मनपा के माध्यम से शुरू किए गए हैं। योजना के तहत ज्ञान साधना महाविद्यालय सर्विस रोड, बारा बंगला सर्विस रोड परिसर, सेंट जान हाईस्कूल, मासूंदा तालाब परिसर में अर्बन रेस्ट रुम तैयार किया गया है। अर्बन रेस्ट रुम में महिलाओंं और पुरुषों के साथ दिव्यांगों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जिसमें सॉलीड वेस्ट बायो डायजेस्टीव सिस्टीम, सैनिटरी नैपकिन वेंडींग मशीन, सैनिटरी नैपकीन डिस्पोजल मशीन, चेंजिंग, फीडींग रूम, बेबी डायपर स्टेशन, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वतंत्र सुविधाएं उपलबध कराई गईं हैं। महापौर नरेश म्हस्के ने कहा कि इस तरह की सुविधाएं मनपा क्षेत्र में मौजूद नहीं थी। इसके चलते नागरिकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसे मनपा ने गंभीरता से लिया और स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह संकल्पना अमल में लाया है।