उद्यान प्रस्ताव पर मनपा बनीरणभूमि

नवी मुंबई-  नवी मुंबई मनपा की महासभा में बुधवार को एनसीपी नगरसेविका सपना गावड़े ने महापौर जयवंत सुतार पर विकास प्रस्तावों की मंजूरी में पक्षपात का आरोप लगाया. मामला नेरुल सेक्टर ४० और ४२ के दो उद्यानों के विकास से जुड़ा है. नगरसेविका गावड़े ने कहा कि महापौर ने राजनीतिक द्वेष के चलते उनके एक प्रस्ताव को मंजूर नहीं होने दिया जबकि भाजपा नगरसेवक के प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी मिल गयी. सपना गावड़े ने कहा कि जयवंत सुतार विकास कायों में भी राजनीति कर रहे हैं.



बताना जरूरी है कि अप्रैल में होने वाले मनपा चनाव की दृष्टि से महासभा में लंबित विकास प्रस्तावों को मंजूरी मिलना जरूरी है. यही वजह है कि प्रस्ताव रद्द होने पर महाविकास आघाड़ी के नगरसेवक महापौर पर ट्ट पड़े.हालांकि खुद मेयर जयवंत सुतार ने कहा कि उन्होंने विरोधियों जो भी निणय लिया नियमों के अनुसार हैलिया. उस पर पक्षपात का आरोप लगाना गलत है. फिलहाल जैसे जैसे चुनाव हैनजदीक आ रहा है, सत्ताधारियों और उनको विरोधियों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. जाहिर है विकास के नाम पर जीत कर आए नगरसेवकों को फिर चुनाव में उतरना है. जिनके वाडी में विकास नहीं हुआ है उनको जनता को जवाब देना पड़ेगा. 


 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन