वार्डों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची
अंबरनाथ - अंबरनाथ नपा के आम चुनावों की अधिसूचना आगामी १० दिनों में जारी हो जाएगी. नपा के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने-अपने मित्र दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिशें शुरू कर दी है, वहीं वार्डों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची व मंथन का कार्य भी जोरों पर है. टिकट पाने के लिए कुछ नगरसेवक दल-बदल की कोशिश में लगे हैं. गठबंधन होने पर किस दल के लिए कौन सा वार्ड छोड़ा जा रहा है, उसकी प्रतीक्षा में है. वैसे अनेक भावी उम्मीदवारों के समर्थकों ने होली की शुभेच्छा के जो बैनर लगाए हैं इससे चुनावी दंगल की दस्तक का एहसास शहर में होने लगा है. शिवसेना, राकां व कांग्रेस के टिकट पर नपा का चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले अधिकांश उम्मीदवार चाहते हैं कि राज्य की तर्ज पर शहर में भी शिवसेना, राकां व कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी की सत्ता स्थापित हो, इसलिए महाविकास आघाड़ी के बैनर तले मिलकर चुनाव लड़ा जाए. पर सीटों के बंटवारे को लेकर बात अटक रही है. वहीं भाजपा भी अपनी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. भाजपा व मनसे के बीच चुनावी गठबंधन की संभावना है. जानकारी है कि इन दलों के स्थानीय नेताओं के बीच कुछ बैठकें भी हो चुकी हैं. ५७ वार्डों वाली नपा में शिवसेना की सत्ता है.