संदेश
जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
दूसरे मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
/मुंबई मुंबई : देश के विविध राज्यों से रोजी रोटी की तलाश में मुंबई आये हुये हैं लेकिन कोविड १९ की कहर ने सबको आर्थिक रूप से तोड़ दिया है. ऐसे में उपनगरों के कई सरकारी अस्पताल के ओपीडी बंद होने से इसके ऊपर ही निर्भर रहने वाले गरीब लोगों के लिये बंद ओपीडी तत्काल शुरू किये जाने की मांग को लेकर मुंबई भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अंसार बेग ने मुंबई उपनगर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. अंसार बेग ने पत्र में लिखा है कि मुंबई के विविध उपनगर में सरकारी अस्पताल हैं जिनके ऊपर क्षेत्र के गरीबों की बड़ी संख्या इनके ऊपर ही निर्भर है. छोटे बड़े बीमारी में दवा के लिये सरकारी अस्पतालों में आना जाना लगा रहता है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते उपनगर के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने से क्षेत्र की गरीब जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंसार बेग ने पत्र में लिखा है कि सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद होने से जरूरतमंदों को उपचार कराने के लिये मजबूरन प्राइवेट दवाखाने में जाना पड़ता है, जहां कुछ जगहों पर उनसे अधिक फ़ीस वसूली जाती है. गरीब नागरिकों को परेशानी ना होने पाये इसीलिए सरकार...
कल्याण मनप में कोरोना का कहर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कल्याण - राज्य एवं केंद्र सरकार के निर्देश पर लॉक डाउन में काफी छूट दी गयी है यहां तक कि रेड जोन के क्षेत्रों में भीपिछले कुछ दिनों से सावधानी नही बरती जा रही है. लॉक डाउन होने पर जब मरीजों की संख्या इतनी बढ़ रही थी तो अब सभी के एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण अगले कुछ दिनों में कोरोना ग्रस्त लोगों की संख्या में भारी इजाफा होने का आंकलन करके लोग भयभीत हैं. खासकर कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना रोगियों की तेजी से बढ़ती संख्या लोगों को काफी हैरान कर रही है, कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में ७२ और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और ४ लोगों की मौत हो गयी है. कडोमपा के अंतर्गत अब तक कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में कुल १५६२ मरीज पाए गए हैं जिसमें ६७३ लोगों का उपचार चल रहा है, ८४३ लोग उपचार के बाद ङ्खीक हो चुके हैं तथा ४६ लोगों की मौत अब तक कोरोना के कारण हो चुकी है. हालांकि मनपा से प्राप्त आंकड़े के अनुसार करीब ५३ प्रतिशत लोग ङ्खीक हो चुके हैं जोकि एक राहत भरी खबर है. कोरोना से ४ लोगों की मौत हुई जिनमें एक ६५वर्षीय महिला ठाकुर्ली निवासी,...
नॉन कोविड मरीजो को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ठाणे - भिवंडी मनपा द्वारा नॉन कोविड मरीजों के लिये नियुक्त किये गये निजी अस्पताल ऑरेंज हॉस्पिटल में मेडकिल स्टॉफ सहित अन्य संसाधनों की कमी के कारण उपचार कराने के लिये आने वाले मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है । जिसके कारण नॉन कोविड मरीजों को उपचार के लिये भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैै। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर सपा विधायक रईस कासम शेख ने राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से शहर के नागरिकों की जहां उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है, वहीं भिवंडी के नॉन कोविड मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर कपड़ा मंत्री एवं ठाणे जिला के संपर्क मंत्री असलम शेख ने भी भिवंडी का दौरा करने का आश्वासन दिया है।नॉन कोविड मरीजों को होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी लेने के लिये मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से संपर्क करने पर हमेशा की तरह उन्होंने फोन नहीं उठया । ज्ञात हो कि मनपा द्वारा भिवंडी के आईजीएम उपजिला अस्पताल को कोविड १९ हॉस्पिटल बनाया गया है ।आईजीएम उपजिला अस्पताल में उपचार कराने के लिये ...
बर्बादी की कगार पर परमिट रूम मालिक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भिवंडी - वैश्विक महामारी से २५ मार्च से हुए लाक डाउन की वजह से भिवंडी तालुका स्थित करीब १४५ परमिट रूम की दुकानों में तालाबंदी हो चुकी है. भिवंडी शहर में करीब ५५ एवं भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र में करीब ९० परमिट रूम की दुकानें हैं, जिनमें हजारों शिक्षित लोग रोजगार प्राप्त करते हैं. लॉक डाउन की वजह से लाकडाउन बंद हुए उद्योग में काम करने वाल हजारों प्रवासी मजदूर थक हार कर मुलुक पलायन कर चुके हैं. मजदूरों के अभाव में मालिकों के समक्ष दुकानों को पुनः खोलना चुनौती भरा साबित होने वाला है. परमिट रूम में काम करने वाले यूपी, बिहार, झारखंड, कर्नाटक आदि क्षेत्रों के हजारों मजदूर दुख झेलकर, परेशान होकर पलायन कर चुके हैं. एसोसिएशन खजांची प्रीती पैलेस के मालिक प्रज्जवल शेखर शेट्टी के अनुसार, परमिट रूम के मालि कों द्वारा सरकार सहित स्थानीय मनपा प्रशासन को प्रतिवर्ष टैक्स, जीएसटी, फीस के तौर पर प्रति दुकानदार लाखों रुपया चुकाया जाता है. दुकानदारों द्वारा २०२०- २१ का एडवांस टैक्स चुकाया जा चुका है. करीब ढाई माह से रोजगार बंद होने से लाइट बिल, पानी बिल, हाउस टैक्स, भाड़ा, बैंक ईएमआई चुकाना बेहद मुश्किल हो गया...
अस्पतालों में डॉक्टरों की मनमानी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भिवंडी - मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित टाटा आमंत्रा के बगल कोरोना मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में कार्यरत डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों की भ्रष्ट कार्यप्रणाली का पर्दाफाश हुआ है. क्वारंटीन सेंटर से बाहर निकले कई मरीजों ने बताया कि सेंटर में मिलने वाला खाना, नाश्ता बेहद घटिया तरीके का है व साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी लोगों पर कोई ध्यान नहीं देते अपितु सुविधा के नाम पर पैसों की डिमांड करते रहते हैं. भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर द्वारा सेंटर की जिम्मेदारी अनुभवहीन डॉक्टर राजकुमार शर्मा को सौंपी गई है, जो आरोग्य अधिकारियों की टीम में सबसे जूनियर है. मरीजों का आरोप है कि क्वारंटीन सेंटर में पैसा चुकाए बगैर बाहर भी आने नहीं दिया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों की सांठगांठ से १४ दिन की मियाद के पूर्व ही पैसा लेकर डॉक्टर लोगों को बाहर निकाल देते हैं. मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल ने क्वारन्टीन सेंटर के डॉक्टरों पर पैसे का लेन देन का खुला आरोप भिवंडी दौरे पर आए विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर से भी ...
मनपा ने निजी अस्पतालों को दी ट्रीटमेट की अनुमति
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भिवंडी - मनपा प्रशासन ने शहर के सक्षम सभी निजी अस्पतालों को सतर्कता के साथ आइसोलेशन एवं फीवर ट्रीटमेंट करने की अनुमति दे दी है । शहर के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन एवं फीवर ट्रीटमेंट शुरू हो जाने से मनपा का भार कुछ कम होगा और शहर के नागरिकों को भी निजी अस्पतालों में आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। मनपा द्वारा निजी अस्पतालों में आइसोलेशन एवं फीवर पेशेंट के ट्रीटमेंट पर रोक लगाया गया था, जिसके कारण शहर के निजी अस्पतालों में कोरोना के संदेहास्पद मरीजों को न तो आइसोलेशन किया जाता था और न ही फीवर पेशेंट का ट्रीटमेंट किया जाता था। कोरोना संक्रमित मरीज के भय के कारण शहर के कई अस्पतालों में ओपीडी एवं आईपीडी मरीजों को लेना बंद ही कर दिया गया था।जिसके कारण टीबी,अस्थमा,हार्ट एवं मलेरिया,टाइफाइड के मरीजों को भी नहीं लिया जाता था।इस संदर्भ में भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी सहित शहर के कई जागरूक नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शिकायत किया गया है ।भिवंडी के मरीजों को बाहर के अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिससे यहां क...
अधूरी नालासफाई से घरों में भर सकता है पानी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भिवंडी - बरसात शुरू होने से पहले ही भिवंडी मनपा प्रशासन ने नाला सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये का ङ्खेका ङ्खेकेदारों को दिया है परंतु मनपा के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व ङ्खेकेदारों की मिलीभगत से आज तक नाला सफाई काम अधूरा ही पडा है जबकि बरसात शुरू हो गई है। उक्त प्रकार का आरोप सपा भिवंडी उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख ने लगाते हुए कहा कि प्रभाग क्रमांक ४ सीमांतर्गत आजमी नगर,समरू बाग,कारीवली रोड, ईदगाह रोड,धोबी तालाब, स्टेडियम के बगल में, देव नगर,हंडी कंपाउंड, विठ्ठल नगर,भंडारी कंपाउंड, अलकासमी अस्पताल व काकूबाई चाल आदि परिसरों में आज तक नाला सफाई काम अधूरा ही पडा है। उक्त क्षेत्रों में केवल नाला सफाई के नाम पर कचरा निकालने के अलावा कुछ भी नही किया गया है, जबकि नाले के भीतर का कीचड़ वैसे ही नाले में पडा हुआ है जिसकारण बरसात का पानी पुनः चोकप होगा और शहर में पानी भरने का खतरा बढते जा रहा है। इसलिए समय से पूर्व ही पूर्ण रूप से नाले की सफाई कराया जाये अन्यथा भ्रष्ट अधिकारियों व मनपा ठेकेदारों द्वारा किये जाने वाले मनमाने काम व घोर लापरवाही बरतने के कारण आधा अधूरा काम की जांच की जाये औ...
कोरोना महामारी में लोगों को सता रहा बिजली बिल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भिवंडी-कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए लगभग ढाई महीने से लॉकडाउन लागू किया गया है, इस दौरान सभी उद्योग धंधे बंद होने के कारण पावरलूम का मांचेस्टर माना जाने वाला शहर भिवंडी के नागरिकों की आर्थिक स्थिति काफी दरनीय हो गई है। ऐसी परिस्थिति में उन्हें बिजली बिल एवं बिजली आपूर्ति संबंधी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।भिवंडी के नागरिकों की बिजली संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हुये सपा विधायक रईस शेख ने ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत से भेंटवार्ता कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। पावरलूम शहर भिवंडी की भौगोलिक परिस्थिति, व्यवसाय एवं रोजगार के उपलब्ध अवसरों के चलते यहां भारी संख्या में स्थलांतरित एवं अस्थलांतरित मजदूर रहते हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान सरकारी एवं निजी उद्योग धंधों के बंद होने के कारण यहां के मजदूरों के साथ आम नागरिकों की आर्थिक स्थित काफी खराब हो गई है। जिसके कारण यहां के नागरिकों के सामने अत्यावश्यक वस्तुओं को खरीदना भी मुश्किल हो गया है। यहां के नागरिकों की बिजली से सबंधित समस्याओं को ल...
कोविड १९ में हड़ताल पर दुकानदार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भिवंडी - ऑल महाराष्ट्र फेयर प्राइज शॉपकीपर्स फेडरेशन के नेतृत्व में भिवंडी के सरकारी राशन दुकानदारों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रही है। जिसमें तालुका के १५७ दुकानदारों का समावेश है, जिसका शीघ्र रूप से असर कोरोना महामारी के दौरान गरीब परिवारों पर पड़ रहा है। महाराष्ट्र के सभी जिलों के सरकारी राशन के दुकानदारों द्वारा भराई एवं उतराई नहीं ली जाती है।लेकिन ठाणे एवं पालघर जिला के दुकानदारों द्वारा भराई एवं उतराई के लिये शुल्क वसूल किया जाता है।प्रधानमंत्री योजना के तहत अनाज वितरण के लिये पैसा देने,तमिलनाडु सरकार की योजना के अनुसार दुकानदारों को मानधन एवं प्रत्येक दुकानदारों का ५० लाख रूपये का वीमा सुरक्षा कवच मिलने के लिये ऑल महाराष्ट्र फेयर प्राइज शॉपकीपर्स फेडरेशन द्वारा एक जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। जिसके तहत भिवंडी के १५७ सरकारी राशन दुकानदार संगठन के तालुका अध्यक्ष शांताराम पाटील,अशोक पाटील,रमेश भोईर,दीनानाथ चौधरी एवं मीनल पाटील के नेतृत्व में आंदोलन में शामिल हैं ।तालुका के राशन दुकानदारों ने भिवंडी आपूर्ति कार्यालय के सामने जमा होकर मूक प्र...
मरीज बढ़ने से अंबरनाथ नपा ने बदला अपना आदेश
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अंबरनाथ - अंबरनाथ नपा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों के भीतर १०९ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से नपा प्रशासन सकते में है. दुकानदारों को सम व विषम आधार पर सुबह ९ से शाम ५ बजे तक दुकानों को खोलने की दी गई सबह ७ अनुमति भी अब नपा ने १२ बजे शनिवार को वापस ले खुलेगी ली है. रविवार से सुबह ७ से दोपहर १२ बजे के बीच ही दिकाने चालू रह सकेगी. दो महीने से भी अधिक समय तक घर में बैठे रहने के कारण शहर के छोटे दुकानदारों के मालिकों तथा बड़े स्टोर में काम करने वाले नोकरो की आर्थिक हालत काफी खराब हो जाने की सुचना मिलने के बाद अंबरनाथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष खानजी धल, किशोर जैन, प्रवीण शर्मा, रूपसिंह धल आदि संघ के पदाधिकारियों ने नपा के मुख्याधिकारी श्रीधर पाटणकर से से दोपहर प्रत्यक्ष मुलाकात कर बजे तक ही दुकानो को आधा खुलेगी दुकाने या फिर पौना दिन के लिए खोलने की अनुमति मांगी थी, आखिरकार सुबह ९ से शाम ५ बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी शती के आधार पर दुकानो को खोलने का आदेश नपा के मुख्याधिकारी श्रीधर पाटणकर ने दिया था..
उल्हासनगर में मोबाइल एक्स-रे मशीन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन बढ़ते मरीजों को सुविधाएं देने में मनपा प्रशासन पर दबाव है. इसलिए मनपा ने नासिक स्थित एक कंपनी द्वारा विकसित एक्स-रे प्रणाली का उपयोग इस तनाव को कम करने का निर्णय लिया है. सबंधित कंपनी के स्टॉफ ने मंगलवार को मनपा अधिकारियों को इस प्रणाली का एक डेमो के माध्यम से मोबाइल एक्स-रे मशीन की उपयोगिता बताई. नासिक स्थित श्रीदर्शन डिजिटल एक्स-रे सेंटर, जो नासिक स्थित एक कंपनी है, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके एक नया कोविड-१९ परीक्षण प्रणाली विकसित की है. इसमें एक मॉडर्न छाती एक्स-रे शामिल होगी. सॉफ्टवेयर के आधार पर किसी व्यक्ति के सकारात्मक या नकारात्मक होने की संभावना केवल दो मिनट में उक्त मशीन दर्शाएगी. फिलहाल मरीज के स्वाब संग्रह को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने में २ से ३ दिन का समय लगता है जो मरीज के लिए काफी होता है. दूसरी बात यह होती मरीजों व संदिग्धों को क्वारन्टीन में रखने के लिए तब तक सरकार के हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं व मरीज को परेशानी ...
बारिश में बनेगा धोकादायक इमारतों का मुद्दा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
उल्हासनगर - उल्हासनगर की सेंकडों धोकादायक इमारतें जो खाली करवाई या फिर सील की गई हैं, इन इमारतों को खुद रिपयर किया जा सके व इस काम को करने में मनपा इमारतवासियों को रिपेयरिंग की परमिशन जल्दी दे, ऐसी मांग हर बार की जाती रही है. लेकिन हाल ही में मनपा द्वारा धोखादायक बिल्डिंगों को खद से तोड़ लेने संबंधी दी गई नोटिस से लोगों में नाराजगी व्याप्त है. लॉकडाउन के समय में २८ मई २०२० के दिन उल्हासनगर की अनेकों धोकादायक इमारतों को नोटिस उल्हासनगर महानगरपालिका चिपकायी गयी है व नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि आपकी इमारत को आप स्वयं निष्कासन कर लें, यदि ऐसा नगरपालिका नहीं किया गया तो ७ दिन बाद मनपा उसे निष्कासन करेगी तो उसका सारा खर्च फ्लैटधारकों से वसूला जाएगा. उल्हासनगर पहली बात तो यह है कि अधिकतर इमारतें सील हैं, उनके रहिवासी कहीं और जगह रहते हैं उन्हें पता ही कैसे चलेगा कि इमारत में चुपचाप नोटिस चिपकायी गयी है. जैसे तैसे कुछ इमारतवासियों को पता चला तो चर्चाओं का बाज़ार गर्म हुआ. सभी लोगों ने ध्यान देना शुरू किया, उतने में उल्हासनगर मनपा द्वारा कुछ इमारतों को दूसरी नोटिस ३ जून २०२० को चिपकायी गयी...
सवर्ण महासंघ के कल्याण डोम्बिवली के जिला मीडिया प्रभारी बने प्रमोद अरुण कुमार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कल्याण :- सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने पंडित प्रमोद अरुण कुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मह- संघ ने प्रमोद कुमार को सगठन का जिला मीडिया प्रभारी (कल्याण डोम्बिवली) पद पर नियुक्त किया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी , प्रदेश अध्यक्ष सियाराम मिश्रा व प्रदेश महासचिव पंडित सधांशु रमेशचंद्र भट्ट के निर्देश पर यह नियुक्ति की गई है। महासंघ ने उम्मीद जताई है कि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कल्याण डोम्बिवली में संगठन को मजबूती मिलेगी और इसका प्रचार- प्रसार विस्तार बढेगा । प्रमोद कुमार ने कहा है की महासंघ ने मुझे बड़ी जवाब देही और जिम्मेदारी दी है। जिसको मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊँगा। इसके लिए हम सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी और प्रदेश अध्यक्ष सियाराम मिश्रा , प्रदेश महासचिव पंडित सधांशु रमेशचंद्र भट्ट व जिल अध्यक्ष सुनील चंद्रभान सिंह (कल्याण डोम्बीवली) के प्रांत आभारी हैं। इस नियक्ति के बाद कल्याण डोम्बिवली के कार्यकर्ताओं में खशी की लहर दौड़ गयी है।
दुकानदारों पर पड़ रही कोरोना महामारी की मार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कल्याण - कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉक डाउन से क रीब ढाई महीने से बंद मार्केट की खोलने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कडोमपा प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन में आपसी तालमेल के अभाव के चलते अभी भी कल्याण पश्चिम स्थित झुंझाराव मार्केट के करीब ७० दुकानों के दुकानदार अभी भी सड़क पर हैं और पहले से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे और तंगहाली में गिरते जा रहे है कुछ दुकानदार तो अन्य जगह शिफ्ट भी हो गए हैं. कल्याण पश्चिम झुंझाराव मार्कट में सोमवार को मनपा प्रशासन की कार्य शैली का विरोध कर रहे विशाल पेपरमार्ट के मनोज गाला, विपुल ट्रेडिंग के विनय शहा, जीव- दानी पूजा भंडार के सतीश गुप्ता, श्रीकृष्ण अगरबत्ती के राजू सूचक, जलाराम ट्रेडिंग के विपुल कारिया, पायल फरसाण के पीयूष सूचक, हितेश ट्रेडर्स के दिलीप शहा, एच. के. पास्टिक के हरीश भानुशाली, जय अंबे फरसाण मार्ट के अमित सक्कर, मातोश्री स्ट्रेशनरी के आशीष तन्ना, भक्ति बुक डिपो के बलदेव भाई एम. पटेल, चॉइस फ्रेम मेकर्स के कुतुब कांच वाला, पारस पास्टिक के हर्षद भाई शहा, पारस इलेक्ट्रिक के धर्मेन्द्र गांधी, शुभम जनरल स्टोर्स के बल देव भाई पटेल, अमित म...
प्रतिनिधित्व के बिना नहीं हो रहा अंबरनाथ का विकास
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मंथन संवाददाता अंबरनाथ - इसी महीने की राज्यपाल द्वारा विधान परिषद के सदस्यों की नियुक्ति होने जा रही है. इसलिए भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस व राकां जैसे प्रमूख राजनीतिक दलों में इन चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इन चुनावो में इस बार अंबरनाथ से किसी शिवसैनिक को मौका मिले इस तरह की चर्चा अब शहर में जोरों से शुरू है. महाराष्ट्र में विधानसभा अस्तित्व में आने के समय से आज तक अंबरनाथ शहर के किसी भी व्यक्ति को विधान परिषद का सदस्य बनने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है. विगत ७ से ८ वर्षों से ठाणे जिले की राजनीति में कुछ भी चमत्कार कर दिखाने की क्षमता रखने वाले जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे पर अब सभी की निगाहें लगी है कि उनके माध्यम से अबकी बार शहर के किसी शिवसैनिक आ पदाधिकारी की विधान परिषद के लिए लॉटरी लगती है. ठाणे के बाद कल्याण-डोंबिवली को यह भाग्य प्राप्त हो चुका है, पुरातन कालीन शिवमंदिर के कारण अंबरनाथ नगर का अपना लगभग १ हजार वर्ष का इतिहास है. वहीं औधोगिक क्षेत्र के मामले में भी अंबरनाथ आसपास के शहरों की तुलना में ९० साल का इतिहास है. इस सभी के कारण विधान परिषद के...
चरमराता स्वास्थ्य ढांचा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों के उपचार में हो रही घोर लापरवाही का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जैसे कठोर शब्दों में अपना क्षोभ व्यक्त किया, उस पर शायद ही किसी को हैरानी हो, क्योंकि हालात वास्तव में बहुत खराब दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि सरकारी स्वास्थ्य ढांचा चरमराकर टूटने ही वाला है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि सरकारी अस्पतालों का सबसे बुरा हाल दिल्ली और मुंबई में देखने को मिल रहा है। अब यदि देश की प्रशासनिक और वित्तीय राजधानी में स्वास्थ्य ढांचे का इतना बुरा हाल है तो फिर यह अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है कि अन्य शहरों में हालात कितने दयनीय होंगे। दुर्भाग्य से अनुमान लगाने की जरूरत नहीं, क्योंकि देश के अन्य शहरों के सरकारी अस्पतालों के खराब और डरावने हालात को बयान करने वाली खबरों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसी खबरें देश की बदनामी का कारण भी बन रही हैं। समझना कठिन है कि जब इसका अंदेशा मार्च माह में ही उभर आया था कि लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं और उनके उपचार के लिए अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड के साथ अन्य संसाधन भी चाहिए होंगे, तब फिर राज्य सरका...
अधिकार के लिए कोशिश करना मेरा कर्तव्य
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
दिल्ली देश की राजधानी है, पर देश के नागरिक दिल्ली के नागरिक नहीं है। नहीं, यह कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है, यह तो मतलब है उस बात का जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इलाज के लिए आए मरीजों के बारे में कही है। कोरोनावायरस से राजधानी दिल्ली को उबारने के लिए अपनी अब तक की विफलता के दाग को अपने चेहरे से मिटाने के लिए कोई राजनेता क्या कर सकता है, उसका एक उदाहरण है राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री का इस आशय का बयान। उनका कहना-मानना है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दिल्ली के मरीजों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए दिल्ली के बाहर से आए मरीजों को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा सकता। वे चाहें तो दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। आंकड़े देकर बताया गया है कि दिल्ली के कोरोना पीडित मरीजों के इलाज के लिए जून के अंत तक १५ हजार अतिरिक्त बिस्तरों की आवश्यकता होगी, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में वर्तमान व्यवस्था १० हजार बिस्तर की है! एक कहानी पढ़ी थी बचपन में। गणित के एक अध्यापक अपने बेटे को साथ लेकर नदी पार कर रहे थे। उन्होंने नदी की...
अनुकूल माहौल तैयार करने का समय ।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जरूरत इसकी है कि चीन से निकलने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए देश में अनुकूल माहौल तैयार करने का काम युद्धस्तर पर किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर न केवल देश को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत पर बल दिया, बल्कि उद्योग जगत से इस अभियान को आगे बढ़ाने को भी कहा। वास्तव में यह समय उद्योग जगत को प्रेरित और प्रोत्साहित करने का है, लेकिन इसमें जिस नौकरशाही को महती भूमिका निभानी है, उसके रुख-रवैये से यह नहीं लगता कि वह कोरोना संकट को एक अवसर में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आशय की बातें तो खूब हो रही हैं कि सरकारी तंत्र चीन से निकलने वाली कंपनियों को देश में आकर्षित करने के लिए सक्रिय है, लेकिन यह सक्रियता जमीन पर नहीं नजर आती। कायदे से तो जैसे ही यह भनक लगी थी कि कोरोना वायरस के प्रसार में चीनी नेतृत्व की संदिग्ध भूमिका के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन छोड़ने की तैयारी कर रही हैं, वैसे ही भारतीय नौकरशाही को इन कंपनियों को लुभाने में जुट जाना चाहिए था। यह निराशाजनक है कि ऐसा कुछ होता हुआ दिखा नहीं। चूंकि बहुराष्ट्रीय ...
टोरेंट को हटाने घोषणा का विरोध
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
घोषणा का बिरोध ठाणे - मुंब्रा कलवा और शील विभाग की बिजली वितरण व्यवस्था को संभाल ने की जिम्मेदारी निजी टोरेंट पावर कंपनी को दिए जाने के बाद से ही तथाकथित रुप से सर्वदलीय टोरंट हटावो बिरोधी महीम जारी है. इस आंदोलन की अगुवाई करने वाले गोविन्द भगत की अपील पर सोमवार को ५ मिनट का आंदोलन किया गया. जिसके दौरान टोरेंट के खिलाफ तरह, तरह की नारेबाजी की गई. जिसको लेकर गाबिन्द भगत सोशल मिडिया पर मैसेज भेजकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील कलवा मुंब्रा दिवा, शील, देसाई, दहिसर परिसर के लोगों से कर रहे थे. भगत ने बताया कि महावितरण का कलेक्शन बढ़ने के बाद भी सरकार द्वारा इस परिसर की बिजली बितरण व्यवस्था का निजीकरण कर दिया गया. जिसका शुरू से ही बिरोध हो रहा है. बारिश के दौरान दिवा मुंब्रा और कलवा परिसर में घंटों बिजली की आपूर्ति बंद होने से जनता को परेशान होना पड़ा है.
होमियोपैथिक दवाओं से कोरोना को मात
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मंथन संवाददाता/ठाणे कोरोना कोविड १९ के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जिला के मुरबाड़ तहसील के अंतर्गत जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष पवार के मार्गदर्शन में लाखों लोगों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम ३० की गोली का वितरण का शुरुआत किया गया है। मुरबाड़ तहसील के पूर्व उपसभापति व पंचायत समिति के सदस्य गोटीरामभाऊ पवार व सहयोगी ह.भ.प.रामभाऊ दलवी के सानिध्य में तहसील के अंतर्गत आने वाले लाखों लोगों को इस भयानक बीमारी से बचने के लिए और रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के दृष्टि से जिला परिषद उपाध्यक्ष व दीपकभाई शाह की ओर से आर्सेनिक अल्बम ३० नामक होमियोपैथिक दवा का वितरण शुरू किया गया है। जिसमें मुरबाड़, आसोले,, कोलठण, शिवले, सरलगाव, टोकावडे, शिरोशी, खुटल, धसई, नारिवली, म्हसा आदि गांवों के राहीवासियों को इस दवा का वितरण किया जाने का जानकारी सुभाष पवार ने दी। इसके अलावा रामभाऊ दलवी का सत्कार सुभाष पवार के हाथों किया गया और शिरवली के आदिवासी समुदाय के महिला व पुरुषों को दवा के साथ- साथ तैयार भोजन का पैकेट भी दिया गया।इस कार्यक्रम में पंचायत समिति के उपसभापति ...
आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी किट का वितरण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ठाणे। - सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट एक मात्र सेवाभावी संस्था है जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सदैव कार्य करने के लिए तत्पर रहती है।संस्था संचारबंदी के शुरुआती दौर से ही श्रमिकों, झुग्गी बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार भोजन व राशन किट का वितरण करती रही है।संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा माता दविंदर कौर ने बताया कि शहर में तमाम संस्थाएं है जो कि अलग- अलग क्षेत्रों में अपना कार्य करती है। लेकिन यह संस्था आदिवासी समुदाय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्था है। संस्था ने अभी मराठवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदाय व ग्रामीण इलाकों के महिलाओं के लिए सेनेटरीकिट का वितरण शीतल कोठारी , डॉ. संध्या सरोवर व गायन कॉलेज के विशेष सहयोग से बड़ी तादाद में किया गया। संस्था आगे भी गरीब व आदिवासी समुदाय के लिए कार्य करती रहेगीं।
बरसात में स्वास्थ्य पर देना होगा विशेष ध्यान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ठाणे जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक २६७ कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर इस महामारी से जीत कर अपने घर गए।वर्तमान समय में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में २४९ कोरोना से ग्रसित मरीजों का उपचार चल रहा है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल सोनवणे ने नागरिकों को इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं स्वयं पर ध्यान रखना जरूरी है।उन्होंने कहा कि अभी बरसात के मौसम की शुरुआत होने वाली है भीगने से बचने के लिए आवाहन किया।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज बड़ी संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं ।रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन स्वस्थ होने की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों के उपचार के लिए तटस्थ है। मुरबाड़ तहसील में इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रशासन विशेष उपाय योजना किया है। जिसका परिणाम अच्छा दिखाई दे रहा है और बाकी तहसीलों में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लगातार सर्वेक्षण किया जा रहा है।इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्रों में कड़क कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है।इस समय ७६ प्रतिबंधित क्षेत्रों में कार्यरत १ हजार १९८ टीमों के सहयोग से अबतक १लाख २० हजार ५०३ घरों का सर्वेक्ष...
पैसे के अभाव में भटकता रहा मरीज
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मंथन संवाददाता/ठाणे ठाणे महानगर पालिका की ओर से शहर स्थित पांचपखाड़ी परिसर में मनपा की ओर से गरीबों के उपचार के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए ट्रस्ट को भूखंड दिया गया था।लेकिन उक्त अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती ८५ वर्षीय वृद्ध का २१ हजार रुपये अस्पताल का बिल नही चुकाने के वजह से पूरी रात भटकना पड़ा।दूसरे दिन सगे संबंधियों से लेन देन कर बिल जमा करने के बाद अस्पताल से शाम को छोड़ा गया।अस्पताल के इस घिनौने करतूत के प्रकरण को भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक नारायण पवार ने मनपा आयुक्त विजय सिंघल को अस्पताल के विरुद्ध में पत्र दिया है। कोरोना वायरस के उपचार के लिए मनपा के द्वारा घोषित अस्पताल में वृद्धा को इलाज के लिए भर्ती किया गया था।लेकिन वृद्धा के परिवार का आर्थिक स्थिति ठिक नहीं होने के कारण ट्रस्ट के कोटे में इलाज चल रहा था। इसके बावजूद भी २१ हजार रुपये का बिल अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को दिया था और मरीज पर अहसान जताने की भी बात कह दिया नही तो ६४ हजार बिल होता। इसके बाद में परिजनों को कहा गया की बिल जमा नहीं करने पर घर नहीं जाने दिया जाएगा।रात भर अस्पताल में मरीज व परिजनों को भूख...
घोडबंदररोड रहीवासियों के लिए बस सेवा की मांग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मंथन संवाददाता/ठाणे संचारबंदी के दौरान से घोडबंदर परिसर के राहीवासियों के यात्रा के सुविधा हेतु नियमित एसटी बस शुरु करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नग- रसेवक मनोहर डुंबरे ने एसटी विभाग से मांग की है।केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सरकारी, निजी कार्यालय व दुकानें शुरू हुई है। इसके साथ ही मुंबई व ठाणे में भी बहुत कार्यालय खुल रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के सुविधा के लिए बेस्ट ने बस सेवा की शुरु किया है।उसी तर्ज पर टी- एमटी बस सेवा शुरू करने के लिए विचार किया जा रहा है। इसलिए एसटी बस की शुरुआत भी जरूरी है क्योंकि कर्मचारियों के साथ साथ साधारण नागरिकों को भी इस सेवा का लाभ मिल गा यह जानकारी नगरसेवक मनोहर डुंबरे ने पत्र में दर्शाया है।घोडबंदर रोड के राहीवासियों को काणे से बोरीवल यात्रा के लिए एसटी बससेवा की आवश्यकता है। इस बस सेवा से ठाणे से बोरीवली यात्रा करने के लिए मानपाढ़ा, पातली पाढ़ा, वाघबील, ओल I, भाईंदरपाढ़ा और गायमुख आदि क्षेत्रों तक शुरू किया जाये और कापुरबावड़ी से गायमुख तक किया जाए और सभी मुख्य बस स्टॉप पर बसों को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग मनोहर डुंबरे ने पत्र व्यवहार ...
टीएमटी से मनपा की आय में नहीं हो पाई वृद्धि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मंथन संवाददाता/ठाणे लॉकडाऊन के दौरान तक़रीबन ढाई महीने से भी अधिक समयों से डिपो में धूल खा रही बसों को टीएमटी प्रशासन ने शहर की सड़कों पर चलाना शुरू किया है. पहले दिन में कुल ८७ बसों को मनपा ने शहर के आंतरिक हिस्सों में चलाई थी और एक दिन में करीब सवा लाख की आमदनी मनपा के परिवहन प्रशासन को हुआ है. आपको बता दें कि टीएमटी प्रशासन ने अपने बसों को शहर के आंतरिक हिस्सों में ही चलाने का निर्णय लिया था. शहर के तीनहात नाका से बसों की शुरुवात की गई परंतु पहले दिन ही यात्रियों का रिस्पॉन्स अपेक्षा से कम नजर आया. परिवहन प्रशासन का इस संदर्भ में कहना है कि टीएमटी की बसें ठाणे शहर से बाहर नहीं जा रही है और इसलिए अधिकतर यात्री बेस्ट और एसटी के बसों का सहारा शहर के बाहर जाने के लिए लेते दिखे. ज्ञात हो कि लॉक डाउन के पहले ठाणे परिवहन सेवा की बसें कुल १०१ रूटों पर चल रही थी और तक़रीबन १९८ किमी की यात्रा इन बसों द्वारा हो रहा था. साथ प्रतिदिन की कमाई औसतन २९ लाख के करीब थी. ऐसे में बुधवार को चलाई गई ८७ बसों द्वारा सिर्फ सवा लाख रुपए की आय होने से परिवहन प्रशासन को निराशा ही हाथ लगी है. क्योंकि आमदनी से...
१० अवैध स्कूलों की सूची जारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नवी मुंबई - नवी मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग की अनुमति के बगैर चलने वाले १० स्कूलों को मनपा ने अवैध घोषित किया है. इन स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश ने दिलाए, ऐसी अपील मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा की गई है. इन १० अवैध स्कूलों के नामों की सूची भी मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है.. मनपा के शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए अवैध स्कूलों में अल मोमिन स्कूल सीबीडी, इकरा इंटरनेशनल स्कूल नेरुल, दी ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल नेरुल, रोज बड्स स्कूल तुर्भस्टोअर्स, सरस्वती विद्या निकेतन घनसोली (मामल कोर्ट में है ), अचीवर्स वर्ल्ड प्राइमरी स्कूल घनसोली, लम्पाईसीस इंगिश स्कूल घनसोली व इलिम इंग्लिश स्कूल रबाले का समावेश है.
मुंबई की १८ इमारतें अतिखतरनाक घोषित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मुंबई - म्हाडा के मुंबई इमारत रिपेयर बोर्ड ने शहर की जर्जर हो चुकी सेस इमारतों की सूची जारी की है जिसमें १८ इमारतें अतिखतरनाक हो चुकी हैं. इन इमारतों में रहने वाले २० फीसदी लोग इमारत को खाली कर चुके हैं. कुछ इमारतों में अब भी कई परिवार रहते हैं जिन्हें म्हाडा ने घर खाली करने का नोटिस भेजा है. १८ इमारतों में ७ इमारतें पिछले साल अति खतरनाक घोषित की गई थी जबकि ११ इमारत को इस वर्ष अतिखतरनाक श्रेणी में डाला गया है. म्हाडा अधिकारी के अनुसार अतिखतरनाक इमारतों में ३१७ निवासी और २२३ दुकानें हैं. कुल ५४० लोग रहते हैं. १२१ निवासी अपना घर खाली कर के सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं और २० परिवार को ट्रांजिट कैंप में भेजा गया है. ३५४ लोग भी इन इमारतों में रहते हैं जिन्हें निकालने के लिए म्हाडा ने नोटिस जारी किया है.
इंडिया पोस्ट-रेलवे पार्सल सेवा की अभिनव मदद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मध्य रेल और भारतीय पोस्ट के संयुक्त प्रयास से जरूरी वेंटिलेटर को २४ घंटे के अंदर नागपुर से ठाणे के एक अस्पताल में पहुंचाया गया. इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा के माध्यम से दो वंटिलेटर को नागपुर में एक निजी कंपनी ने मेंटल हॉस्पिटल, ठाणे (मुम्बई) भेजने के लि ए बुक किया. कोरोनाकाल के दौरान वेंटिलेटर के महत्व को देखते हुए कन्साइनमेंट से लेकर २४ घंटे के भीतर मेन्टल अस्पताल ठाणे में सुपुर्द किया गया. इस कन्साइनमेंट में ६ पैकेट शामिल थे और इसका वजन १३४ किलो था, इससे मिलने वाली आय नहीं बल्कि ज़रूरत का ध्यान रखते हुए नागपुर के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक शेखर बलेकर ने पहल करते हुए पार्सल को कम समय में डिलीवर करने में मदद की. लॉकडाउन की विपरित स्थितियों में मध्य रेल विशेष पार्सल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.मध्य रेल और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा के तहत करार से नागरिकों को मदद हो रही है. यह सेवा मुंबई, पुणे और नागपुर स्टेशनों के बीच उपलब्ध है. इंडिया पोस्ट ग्राहकों के पास से सामाग्री उठा रहा है और मध्य रेल और पोस्टल मेल मोटर सेवा द्वारा संचालित की जा रही विशेष पार्सल ट्र...
ऑटो चालकों को नहीं मिल रहे यात्री
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नवी मुंबई - लॉकडाउन खुल गया है लेकिन सड़कों पर अभी भी इतने प्रवासी नहीं हैं जिससे ऑटो चालकों की कमाई होती है. अपनी आपबीती सुनाते हुए कई ऑटो चालकों का दर्द उभर आया. उन्होंने बताया कि भीड़ वाली सड़कें सुनसान और लोग नदारद हैं जिससे भारी निराशा हो रही है. सवारी के लिए २ -३ घंटे इंतजार करना पड़ता है भाड़े जो कमाई आज हो रही है उससे लोन भरना तो दूर बच्चों की पढ़ाई और घर का चूल्हा भी ठीक से जलेगा ऐसा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि सरकार को आटो चालकों की हालत पर विचार और मदद करना चाहिए. गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले नवी मुंबई में २० हजार आटो चलते थे, लेकिन तालाबंदी से इनकी रोजी रोटी को भारी झटका लगा है. लेकिन वर्तमान में सड़कों पर महज १२०० से १५०० आटो ही चल रहे हैं. प्रवासी घटे हैं तो कमाई भी घटी है , आटो चालकों की मानें तो ३ महीने के लॉकडाउन से आर्थिक संकट में जीने की दुश्वारी पैदा हो गयी है. ऐसे में कामकाज की गाड़ी पटरी पर जल्द लौटेगी इसकी उम्मीद है.
नवी मुंबई मनपा में २८ कंटेनमेंट जोन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नवी मुंबई मनपा में २८ कंटेनमेंट जोन नवी मुंबई - अनलॉक-१ के तहत राज्य सरकार के द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र के बारे में नए नियम लागू किए गए हैं. जिसके चलते नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में अब सिर्फ २८ इलाके ही कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं. इसके पहले इसकी संख्या १११ थी. गौरतलब है कि मनपा के तहत आने वाले तुर्भे विभाग में कोरोना पॉजिटिव के सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं. इस विभाग में अब तक ७५१ मरीज पाए गए हैं. इसकी वजह से इस विभाग में सबसे अधिक कंटेनमेंट क्षेत्र हैं. इस विभाग में कुल ११० इलाके कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं. जिसमें में सेक्टर- २१ में ए १व २, इंदिरा नगर, सेक्टर- २२, हनुमान नगर, सेक्टर-२०, सेक्टर-१८ भरत- शत्रुघ्न बिल्डिंग, अंबेडकर नगर, अष्टविनायक चाल रूम नंबर- ५५३ का समावेश है. कंटेनमेंट क्षेत्र से वाशी विभाग मुक्त हो गया है. जबकि बेलापुर विभाग में २, नेरुल ७, कोपरखैरने १, घनसोली १, ऐरोली ५ व दिघा विभाग में २ कंटेनमेंट क्षेत्र हैं. मौजूदा समय में इन सभी इलाकों में मनपा के द्वारा कोरोना की जांच के लिए महा शिविर का आयोजन करने का सिलसिला जारी है. जिसमें अब तक हजारों लोगों की जांच क...
संकट में २० लाख लोगों के रोजगार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मुंबई - पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान राज्य के नाभिक (नाई) समाज के लोगों को बहुत अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.लगभग २० लाख लोगों पर बेरोजगारी का संकट उत्पन्न हो गया है. नाई समाज के लोगों की व्यथा सरकार के समक्ष उठाऊंगा. देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नाभिक समाज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सलून व वेलनेस व्यवसाय से जुड़े लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की. चर्चा का आयोजन वेलनेस एंबेसडर रेखा चौधरी ने किया था.गांव में बाल काटने की दुकान से लेकर शहरों के बड़े बड़े सलून तक लगभग २० लाख लोगों को रोजगार मिलता है. वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन में केंद्र सरकार धीरे धीरे छूट दे रही है. केंद्र सरकार ने सलून को छूट दी है कई राज्यों में नाइयों का व्यवसाय शुरु हो गया है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक इस व्यवसाय को अनुमति नहीं दी है.जिससे उनके समक्ष भुखमरी की समस्या भी उठ खड़ी हो रही है.बीजेपी नेता एवं विधानपरिषद सदस्य प्रसाद लाड ने नाई समाज की समस्याओं को उठते हुए मुख्यमंत्री उ...
प्रशासक की मनमानी से नाममात्र के जनप्रतिनिधि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अंबरनाथ - कोरोना के कारण अंबरनाथ व कुलगांव नपा के प्रस्तावित आम चुनाव अप्रैल में नहीं हो सके. इन दोनों नपा के नगरसेवकों का पांच साल का कार्यकाल १७ मई को समाप्त हो चुका है, इस कारण १९ मई से अंबरनाथ एवं बदलापुर नपा में सरकार द्वारा प्रशासक की नियुक्ति की गई है. इन शहरों में जनप्रतिनिधि न होने के कारण सर्व सामान्य जनता को कोरोना के दौर में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अब कुछ लोगों की मांग है कि जब तक नपा के चुनाव नहीं हो जाते तब तक जिनका कार्यकाल खत्म हो चुका है उनको कुछ अधिकार देने की मांग होने लगी है. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण राज्य सरकार और चुनाव आयोग ने चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. इन दोनों शहरों में प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है. उप विभागीय अधिकारी उल्हासनगर जगतसिंग गिरासे के पास अंबरनाथ और बदलापुर नपा का चार्ज है. दोनों ‘अ’ वर्ग की नगरपालिकाए हैं तथा दोनों में पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी है. हालांकि चूंकि दोनों स्थानों पर प्रशासक हैं और जनप्रतिनिधि केवल नाममात्र के हैं. उनके पास कोई अधिकार नहीं है और इसका लाभ उठाते हुए...
भुखमरी के कगार पर सफाई कर्मचारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मंथन संवाददाता / भिवंडी कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सभी सफाई कर्मचारियों महत्व की भूमिका निभा रहे हैं ।अपने जान की बाजी लगाकर देश भर में लॉकडाउन जैसी भीषण परिस्थिति होने के बावजूद सफाई मजदूूर दिन व रात मेहनत करते हुए कोरोना लड़ाई लड़ रहे हैं जो सही मायनों में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। परंतु उक्त कोरोना योद्धाओं को तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसकारण इनके सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है । इस प्रकार की घटना भिवंडी तालुका के क्षेत्र में प्रकाश में आई है। उल्लेखनीय है कि भिवंडी के खोणी ग्रामपंचायत सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान पूर्व तीन महीने से नहीं किया गया है। जिसकारण कर्मचारियों के परिवारों को कोरोना महाामारी के समय भुखमरी का समय आ गया है। गौरतलब है कि भिवंडी तालुका के खोणी ग्राम पंचायत में लगभग ३५ से अधिक सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं।जिन्हें कोरोना के समय कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करें इस प्रकार की वि...
लाइफ लाइन के बिन मुंबई अधूरी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मंथन संवाददाता - मुंबई / ठाणे कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन-५ में मुंबई सहित उपनगरों में कुछ शर्तो के साथ अनलॉक किए जाने का निणNय लिया गया है. सोमवार से आंशिक रूप से सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल जाने से काफी भीड़ नजर आ रही है. आवागमन के लिए एसटी, बेस्ट और अन्य वाहन चल रहे हैं.बसों को विरार,नालासोपारा, ठाणे, कल्याण, बदलापुर से पनवेल तक चलाया जा रहा है,इनमें भारी भीड़ हो रही है.परंतु लोगों का मानना है,कि मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें जब तक शुरू नहीं होंगी,तब तक मुंबई की लाइफ पटरी पर नहीं आ सकती. अत्यावश्यक कार्य में लगे पुलिस, स्वास्थ्य-कर्मी, मंत्रालय सहित राज्य के अन्य कर्मचारियों के लिए मुंबई लोकल चलाने की मांग राज्य सरकार की ओर से की जा रही है,लेकिन लोकल में सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे बड़ी समस्या को देखते हुए लोकल चलाना मुंबई के लिए खतरा माना जा रहा है.रेल मामलों के जानकार अनिल तिवारी ने कहा कि स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल जांच की व्यवस्था कर कुछ लोकल सेवा शुरू की जानी चाहिए. लॉकडाउन के पहले लोकल से यात्रा करने वाल...