१० अवैध स्कूलों की सूची जारी

नवी मुंबई - नवी मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग की अनुमति के बगैर चलने वाले १० स्कूलों को मनपा ने अवैध घोषित किया है. इन स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश ने दिलाए, ऐसी अपील मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा की गई है. इन १० अवैध स्कूलों के नामों की सूची भी मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है.. मनपा के शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए अवैध स्कूलों में अल मोमिन स्कूल सीबीडी, इकरा इंटरनेशनल स्कूल नेरुल, दी ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल नेरुल, रोज बड्स स्कूल तुर्भस्टोअर्स, सरस्वती विद्या निकेतन घनसोली (मामल कोर्ट में है ), अचीवर्स वर्ल्ड प्राइमरी स्कूल घनसोली, लम्पाईसीस इंगिश स्कूल घनसोली व इलिम इंग्लिश स्कूल रबाले का समावेश है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन