भुखमरी के कगार पर सफाई कर्मचारी
मंथन संवाददाता / भिवंडी
कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सभी सफाई कर्मचारियों महत्व की भूमिका निभा रहे हैं ।अपने जान की बाजी लगाकर देश भर में लॉकडाउन जैसी भीषण परिस्थिति होने के बावजूद सफाई मजदूूर दिन व रात मेहनत करते हुए कोरोना लड़ाई लड़ रहे हैं जो सही मायनों में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। परंतु उक्त कोरोना योद्धाओं को तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसकारण इनके सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है । इस प्रकार की घटना भिवंडी तालुका के क्षेत्र में प्रकाश में आई है। उल्लेखनीय है कि भिवंडी के खोणी ग्रामपंचायत सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान पूर्व तीन महीने से नहीं किया गया है। जिसकारण कर्मचारियों के परिवारों को कोरोना महाामारी के समय भुखमरी का समय आ गया है। गौरतलब है कि भिवंडी तालुका के खोणी ग्राम पंचायत में लगभग ३५ से अधिक सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं।जिन्हें कोरोना के समय कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करें इस प्रकार की विनंती स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। परंतु प्रधानमंत्री के आदेशों की अवहेलना की जा रही है, जिसके कारण सफाई कर्मचारी सही मायने में कोरोना योद्धाओं को हक्क के वेतन से भी वंचित रहना पड़ रहा है ,जिसपर सामान्य नागरिकों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।वेतन के साथ ही उक्त सफाई कर्मचारियों के लिए कोरोना के समय प्रोत्साहन देने के लिए एक हजार रुपये भी आया है परंतु अद्यापि नहीं दिया गया है।इसी के साथ ही उक्त कर्मचारियों को भविष्य निर्वाह निधि भी समय पर नहीं जमा नहीं की जा रही है तथा सेवा पुस्तक पर भी कुछ नहीं लिखा जाता है इस प्रकार का आरोप कर्मचारियों ने लगाया है। उक्त संदर्भ में महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी यूनियन द्वारा ग्राम पंचायत प्रशासन को सफाई कर्मचारियों को तीन महीने का वेतन व प्रोत्साहन भत्ता जल्द से जल्द एक साथ भुगतान किया जाये इस प्रकार की लिखित विनंती की गई है ।