दूसरे मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज
/मुंबई
मुंबई : देश के विविध राज्यों से रोजी रोटी की तलाश में मुंबई आये हुये हैं लेकिन कोविड १९ की कहर ने सबको आर्थिक रूप से तोड़ दिया है. ऐसे में उपनगरों के कई सरकारी अस्पताल के ओपीडी बंद होने से इसके ऊपर ही निर्भर रहने वाले गरीब लोगों के लिये बंद ओपीडी तत्काल शुरू किये जाने की मांग को लेकर मुंबई भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अंसार बेग ने मुंबई उपनगर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
अंसार बेग ने पत्र में लिखा है कि मुंबई के विविध उपनगर में सरकारी अस्पताल हैं जिनके ऊपर क्षेत्र के गरीबों की बड़ी संख्या इनके ऊपर ही निर्भर है. छोटे बड़े बीमारी में दवा के लिये सरकारी अस्पतालों में आना जाना लगा रहता है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते उपनगर के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने से क्षेत्र की गरीब जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंसार बेग ने पत्र में लिखा है कि सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद होने से जरूरतमंदों को उपचार कराने के लिये मजबूरन प्राइवेट दवाखाने में जाना पड़ता है, जहां कुछ जगहों पर उनसे अधिक फ़ीस वसूली जाती है. गरीब नागरिकों को परेशानी ना होने पाये इसीलिए सरकारी अस्पतालों की ओपीडी शुरू की जाय.