दुकानदारों पर पड़ रही कोरोना महामारी की मार
कल्याण - कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉक डाउन से क रीब ढाई महीने से बंद मार्केट की खोलने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कडोमपा प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन में आपसी तालमेल के अभाव के चलते अभी भी कल्याण पश्चिम स्थित झुंझाराव मार्केट के करीब ७० दुकानों के दुकानदार अभी भी सड़क पर हैं और पहले से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे और तंगहाली में गिरते जा रहे है कुछ दुकानदार तो अन्य जगह शिफ्ट भी हो गए हैं. कल्याण पश्चिम झुंझाराव मार्कट में सोमवार को मनपा प्रशासन की कार्य शैली का विरोध कर रहे विशाल पेपरमार्ट के मनोज गाला, विपुल ट्रेडिंग के विनय शहा, जीव- दानी पूजा भंडार के सतीश गुप्ता, श्रीकृष्ण अगरबत्ती के राजू सूचक, जलाराम ट्रेडिंग के विपुल कारिया, पायल फरसाण के पीयूष सूचक, हितेश ट्रेडर्स के दिलीप शहा, एच. के. पास्टिक के हरीश भानुशाली, जय अंबे फरसाण मार्ट के अमित सक्कर, मातोश्री स्ट्रेशनरी के आशीष तन्ना, भक्ति बुक डिपो के बलदेव भाई एम. पटेल, चॉइस फ्रेम मेकर्स के कुतुब कांच वाला, पारस पास्टिक के हर्षद भाई शहा, पारस इलेक्ट्रिक के धर्मेन्द्र गांधी, शुभम जनरल स्टोर्स के बल देव भाई पटेल, अमित मोबाईल स्टोर के अमित सोनी, टॉइस स्टेशन के सर्वश सिंह आदि ने बताया मनपा की मनमानी का शिकार हो रहे हैं.. अन्य परिसरों की दुकानें सम विसम तरीकों में सड़क के एक तरफ एक दिन दूसरे त दिन दूसरी तरफ की दुक्सने खुल रही हैं मगर हमको दुकानें खोलते ही पुलिस आ जाती है और बंद कर देती है, जबकि मुख्यमंत्री उद्धव लाकरे के आदेश के बाद कडोमपा मनपा आयुक्त द्वारा भी पी १, पी २ के तहत दुकाने खोलने की बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुमति दी गई है.