घोडबंदररोड रहीवासियों के लिए बस सेवा की मांग

मंथन संवाददाता/ठाणे


संचारबंदी के दौरान से घोडबंदर परिसर के राहीवासियों के यात्रा के सुविधा हेतु नियमित एसटी बस शुरु करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नग- रसेवक मनोहर डुंबरे ने एसटी विभाग से मांग की है।केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सरकारी, निजी कार्यालय व दुकानें शुरू हुई है। इसके साथ ही मुंबई व ठाणे में भी बहुत कार्यालय खुल रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के सुविधा के लिए बेस्ट ने बस सेवा की शुरु किया है।उसी तर्ज पर टी- एमटी बस सेवा शुरू करने के लिए विचार किया जा रहा है। इसलिए एसटी बस की शुरुआत भी जरूरी है क्योंकि कर्मचारियों के साथ साथ साधारण नागरिकों को भी इस सेवा का लाभ मिल गा यह जानकारी नगरसेवक मनोहर डुंबरे ने पत्र में दर्शाया है।घोडबंदर रोड के राहीवासियों को काणे से बोरीवल यात्रा के लिए एसटी बससेवा की आवश्यकता है।


इस बस सेवा से ठाणे से बोरीवली यात्रा करने के लिए मानपाढ़ा, पातली पाढ़ा, वाघबील, ओल I, भाईंदरपाढ़ा और गायमुख आदि क्षेत्रों तक शुरू किया जाये और कापुरबावड़ी से गायमुख तक किया जाए और सभी मुख्य बस स्टॉप पर बसों को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग मनोहर डुंबरे ने पत्र व्यवहार के माध्यम से किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन