होमियोपैथिक दवाओं से कोरोना को मात

मंथन संवाददाता/ठाणे 
कोरोना कोविड १९ के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जिला के मुरबाड़ तहसील के अंतर्गत जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष पवार के मार्गदर्शन में लाखों लोगों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम ३० की गोली का वितरण का शुरुआत किया गया है। मुरबाड़ तहसील के पूर्व उपसभापति व पंचायत समिति के सदस्य गोटीरामभाऊ पवार व सहयोगी ह.भ.प.रामभाऊ दलवी के सानिध्य में तहसील के अंतर्गत आने वाले लाखों लोगों को इस भयानक बीमारी से बचने के लिए और रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के दृष्टि से जिला परिषद उपाध्यक्ष व दीपकभाई शाह की ओर से आर्सेनिक अल्बम ३० नामक होमियोपैथिक दवा का वितरण शुरू किया गया है। जिसमें मुरबाड़, आसोले,, कोलठण, शिवले, सरलगाव, टोकावडे, शिरोशी, खुटल, धसई, नारिवली, म्हसा आदि गांवों के राहीवासियों को इस दवा का वितरण किया जाने का जानकारी सुभाष पवार ने दी।
इसके अलावा रामभाऊ दलवी का सत्कार सुभाष पवार के हाथों किया गया और शिरवली के आदिवासी समुदाय के महिला व पुरुषों को दवा के साथ- साथ तैयार भोजन का पैकेट भी दिया गया।इस कार्यक्रम में पंचायत समिति के उपसभापति  अनिल देसले,बाजार समिती मुरबाड के पूर्व चेअरमन चंद्रकांत बोष्टे, जि.प.सदस्या प्राजक्ता भावार्थे,खरीदी विक्री संघ मुरबाड संचालक प्रकाश पवार,उद्योगपति पंढरीशेठ आलम, मोहन भावार्थे, बलीराम आगिवले, भाऊशेठ पवार, मनिष हिंदुराव, धनाजी दलवी, हरेश(बापु) म्हारसे, दिलीप आगिवले, रमेश तुंगार आदि लोगों की उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन