इंडिया पोस्ट-रेलवे पार्सल सेवा की अभिनव मदद

मध्य रेल और भारतीय पोस्ट के संयुक्त प्रयास से जरूरी वेंटिलेटर को २४ घंटे के अंदर नागपुर से ठाणे के एक अस्पताल में पहुंचाया गया. इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा के माध्यम से दो वंटिलेटर को नागपुर में एक निजी कंपनी ने मेंटल हॉस्पिटल, ठाणे (मुम्बई) भेजने के लि ए बुक किया. कोरोनाकाल के दौरान वेंटिलेटर के महत्व को देखते हुए कन्साइनमेंट से लेकर २४ घंटे के भीतर मेन्टल अस्पताल ठाणे में सुपुर्द किया गया. इस कन्साइनमेंट में ६ पैकेट शामिल थे और इसका वजन १३४ किलो था, इससे मिलने वाली आय नहीं बल्कि ज़रूरत का ध्यान रखते हुए नागपुर के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक शेखर बलेकर ने पहल करते हुए पार्सल को कम समय में डिलीवर करने में मदद की.


लॉकडाउन की विपरित स्थितियों में मध्य रेल विशेष पार्सल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.मध्य रेल और महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल की इंडिया पोस्ट रेलवे पार्सल सेवा के तहत करार से नागरिकों को मदद हो रही है. यह सेवा मुंबई, पुणे और नागपुर स्टेशनों के बीच उपलब्ध है. इंडिया पोस्ट ग्राहकों के पास से सामाग्री उठा रहा है और मध्य रेल और पोस्टल मेल मोटर सेवा द्वारा संचालित की जा रही विशेष पार्सल ट्रेनों के माध्यम से समय पर सामाग्री पहुंचाई जा रही है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन