कल्याण मनप में कोरोना का कहर

कल्याण - राज्य एवं केंद्र सरकार के निर्देश पर लॉक डाउन में काफी छूट दी गयी है यहां तक कि रेड जोन के क्षेत्रों में भीपिछले कुछ दिनों से सावधानी नही बरती जा रही है. लॉक डाउन होने पर जब मरीजों की संख्या इतनी बढ़ रही थी तो अब सभी के एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण अगले कुछ दिनों में कोरोना ग्रस्त लोगों की संख्या में भारी इजाफा होने का आंकलन करके लोग भयभीत हैं. खासकर कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना  रोगियों की तेजी से बढ़ती संख्या लोगों को काफी हैरान कर रही है, कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र  में ७२  और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और ४  लोगों की मौत हो गयी है.


कडोमपा के अंतर्गत अब तक कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में कुल १५६२ मरीज पाए गए हैं जिसमें ६७३ लोगों का उपचार चल रहा है, ८४३ लोग उपचार के बाद ङ्खीक हो चुके हैं तथा ४६  लोगों की मौत अब तक कोरोना के कारण हो चुकी है. हालांकि मनपा से प्राप्त आंकड़े के अनुसार करीब ५३ प्रतिशत लोग ङ्खीक हो चुके हैं जोकि एक राहत भरी खबर है.  कोरोना से ४ लोगों की मौत हुई जिनमें एक ६५वर्षीय महिला ठाकुर्ली निवासी,एक ६८ वर्षीय पुरुष कल्याण पश्चिम निवासी,एक ४६ वर्षीय महिला कल्याण पूर्व निवासी और एक ६७ वर्षीय पुरुष कल्याण पश्चिम निवासी की मौत हो गई है.जिसके साथ कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अबतक  कुल मृतकों की संख्या ४६ तक पहुंच गई है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन