कोरोना महामारी में लोगों को सता रहा बिजली बिल
भिवंडी-कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए लगभग ढाई महीने से लॉकडाउन लागू किया गया है, इस दौरान सभी उद्योग धंधे बंद होने के कारण पावरलूम का मांचेस्टर माना जाने वाला शहर भिवंडी के नागरिकों की आर्थिक स्थिति काफी दरनीय हो गई है। ऐसी परिस्थिति में उन्हें बिजली बिल एवं बिजली आपूर्ति संबंधी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।भिवंडी के नागरिकों की बिजली संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हुये सपा विधायक रईस शेख ने ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत से भेंटवार्ता कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।
पावरलूम शहर भिवंडी की भौगोलिक परिस्थिति, व्यवसाय एवं रोजगार के उपलब्ध अवसरों के चलते यहां भारी संख्या में स्थलांतरित एवं अस्थलांतरित मजदूर रहते हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान सरकारी एवं निजी उद्योग धंधों के बंद होने के कारण यहां के मजदूरों के साथ आम नागरिकों की आर्थिक स्थित काफी खराब हो गई है। जिसके कारण यहां के नागरिकों के सामने अत्यावश्यक वस्तुओं को खरीदना भी मुश्किल हो गया है। यहां के नागरिकों की बिजली से सबंधित समस्याओं को लेकर विधायक रईस शेख ने ऊर्जामंत्री नितिन राऊत से लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण तीन महीने की बिजली बिल पूरी तरह से माफ़ करने की मांग की है। ऊर्जामंत्री को उन्होंने बताया कि भिवंडी में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी द्वारा लॉकडाउन के दौरान नागरिकों द्वारा उपयोग किये गये बिजली से अधिक बिजली भेज दिया गया है। नागरिकों को दिये गये बिजली बिल की जांच करके उन्हें न्याय देने की मांग विधायक शेख ने की है।