कोविड १९ में हड़ताल पर दुकानदार

 



भिवंडी - ऑल महाराष्ट्र फेयर प्राइज शॉपकीपर्स फेडरेशन के नेतृत्व में भिवंडी के सरकारी राशन दुकानदारों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रही है। जिसमें तालुका के १५७ दुकानदारों का समावेश  है, जिसका शीघ्र रूप से असर कोरोना महामारी के दौरान गरीब परिवारों पर पड़ रहा है।  महाराष्ट्र के सभी जिलों के सरकारी राशन के दुकानदारों द्वारा भराई एवं उतराई नहीं ली जाती है।लेकिन ठाणे एवं पालघर जिला के दुकानदारों द्वारा भराई एवं उतराई के लिये शुल्क वसूल किया जाता है।प्रधानमंत्री योजना के तहत अनाज वितरण के लिये पैसा देने,तमिलनाडु सरकार की योजना के अनुसार दुकानदारों को मानधन एवं प्रत्येक दुकानदारों का ५० लाख रूपये का वीमा सुरक्षा कवच मिलने के लिये ऑल महाराष्ट्र फेयर प्राइज शॉपकीपर्स फेडरेशन द्वारा एक जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। जिसके तहत भिवंडी के १५७ सरकारी राशन दुकानदार संगठन के तालुका अध्यक्ष शांताराम पाटील,अशोक पाटील,रमेश भोईर,दीनानाथ चौधरी एवं मीनल पाटील के नेतृत्व में आंदोलन में शामिल हैं ।तालुका के राशन दुकानदारों ने  भिवंडी आपूर्ति कार्यालय के सामने जमा होकर मूक प्रदर्शन किया।  उक्त  अवसर पर तालुका अध्यक्ष शांताराम पाटील ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी राशन दुकानदार अत्यावश्यक सेवाओं के नाम पर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं,लेकिन उनकी मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है बतादें कि सरकारी राशन दुकानदारों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण ग्रामीण आदिवासी  क्षेत्रों  में दो लाख ८७ हजार ४५२ नागरिकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे भुखमरी का संकट बना हुआ है । 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन