मरीज बढ़ने से अंबरनाथ नपा ने बदला अपना आदेश

अंबरनाथ - अंबरनाथ नपा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों के भीतर १०९ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से नपा प्रशासन सकते में है. दुकानदारों को सम व विषम आधार पर सुबह ९ से शाम ५ बजे तक दुकानों को खोलने की दी गई सबह ७ अनुमति भी अब नपा ने १२ बजे शनिवार को वापस ले खुलेगी ली है. रविवार से सुबह ७ से दोपहर १२ बजे के बीच ही दिकाने चालू रह सकेगी. दो महीने से भी अधिक समय तक घर में बैठे रहने के कारण शहर के छोटे दुकानदारों के मालिकों तथा बड़े स्टोर में काम करने वाले नोकरो की आर्थिक हालत काफी खराब हो जाने की सुचना मिलने के बाद अंबरनाथ व्यापारी संघ के अध्यक्ष खानजी धल, किशोर जैन, प्रवीण शर्मा, रूपसिंह धल आदि संघ के पदाधिकारियों ने नपा के मुख्याधिकारी श्रीधर पाटणकर से से दोपहर प्रत्यक्ष मुलाकात कर बजे तक ही दुकानो को आधा खुलेगी दुकाने या फिर पौना दिन के लिए खोलने की अनुमति मांगी थी, आखिरकार सुबह ९ से शाम ५ बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी शती के आधार पर दुकानो को खोलने का आदेश नपा के मुख्याधिकारी श्रीधर पाटणकर ने दिया था..


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन