मुंबई की १८ इमारतें अतिखतरनाक घोषित

मुंबई - म्हाडा के मुंबई इमारत रिपेयर बोर्ड ने शहर की जर्जर हो चुकी सेस इमारतों की सूची जारी की है जिसमें १८ इमारतें अतिखतरनाक हो चुकी हैं. इन इमारतों में रहने वाले २० फीसदी लोग इमारत को खाली कर चुके हैं. कुछ इमारतों में अब भी कई परिवार रहते हैं जिन्हें म्हाडा ने घर खाली करने का नोटिस भेजा है. १८ इमारतों में ७ इमारतें पिछले साल अति खतरनाक घोषित की गई थी जबकि ११ इमारत को इस वर्ष अतिखतरनाक श्रेणी में डाला गया है.


म्हाडा अधिकारी के अनुसार अतिखतरनाक इमारतों में ३१७ निवासी और २२३ दुकानें हैं. कुल ५४० लोग रहते हैं. १२१ निवासी अपना घर खाली कर के सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं और २० परिवार को ट्रांजिट कैंप में भेजा गया है. ३५४ लोग भी इन इमारतों में रहते हैं जिन्हें निकालने के लिए म्हाडा ने नोटिस जारी किया है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन