नवी मुंबई मनपा में २८ कंटेनमेंट जोन

नवी मुंबई मनपा में २८ कंटेनमेंट जोन


नवी मुंबई - अनलॉक-१ के तहत राज्य सरकार के द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र के बारे में नए नियम लागू किए गए हैं. जिसके चलते नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में अब सिर्फ २८ इलाके ही कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं. इसके पहले इसकी संख्या १११ थी. गौरतलब है कि मनपा के तहत आने वाले तुर्भे विभाग में कोरोना पॉजिटिव के सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं.


इस विभाग में अब तक ७५१ मरीज पाए गए हैं. इसकी वजह से इस विभाग में सबसे अधिक कंटेनमेंट क्षेत्र हैं. इस विभाग में कुल ११० इलाके कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं. जिसमें में सेक्टर- २१ में ए १व २, इंदिरा नगर, सेक्टर- २२, हनुमान नगर, सेक्टर-२०, सेक्टर-१८ भरत- शत्रुघ्न बिल्डिंग, अंबेडकर नगर, अष्टविनायक चाल रूम नंबर- ५५३ का समावेश है.  कंटेनमेंट क्षेत्र से वाशी विभाग मुक्त हो गया है. जबकि बेलापुर विभाग में २, नेरुल ७, कोपरखैरने १, घनसोली १, ऐरोली ५ व दिघा विभाग में २ कंटेनमेंट क्षेत्र हैं. मौजूदा समय में इन सभी इलाकों में मनपा के द्वारा कोरोना की जांच के लिए महा शिविर का आयोजन करने का सिलसिला जारी है. जिसमें अब तक हजारों लोगों की जांच की गई है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन