नॉन कोविड मरीजो को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
ठाणे - भिवंडी मनपा द्वारा नॉन कोविड मरीजों के लिये नियुक्त किये गये निजी अस्पताल ऑरेंज हॉस्पिटल में मेडकिल स्टॉफ सहित अन्य संसाधनों की कमी के कारण उपचार कराने के लिये आने वाले मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है । जिसके कारण नॉन कोविड मरीजों को उपचार के लिये भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैै। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर सपा विधायक रईस कासम शेख ने राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से शहर के नागरिकों की जहां उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है, वहीं भिवंडी के नॉन कोविड मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर कपड़ा मंत्री एवं ठाणे जिला के संपर्क मंत्री असलम शेख ने भी भिवंडी का दौरा करने का आश्वासन दिया है।नॉन कोविड मरीजों को होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी लेने के लिये मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से संपर्क करने पर हमेशा की तरह उन्होंने फोन नहीं उठया । ज्ञात हो कि मनपा द्वारा भिवंडी के आईजीएम उपजिला अस्पताल को कोविड १९ हॉस्पिटल बनाया गया है ।आईजीएम उपजिला अस्पताल में उपचार कराने के लिये आने वाले मजदूरों एवं गरीब परिवारों की सुविधा के लिये मनपा द्वारा धामनकर नाका स्थित निजी अस्पताल ऑरेंज हॉस्पिटल को किराये पर लिया गया है।जहां आईजीएम अस्पताल मेडकिल स्टॉफ सहित अन्य आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई गई है ।लेकिन अस्पताल में जगह,मेडकिल स्टॉफ एवं अन्य संसाधनों की भारी कमी है। जिसके कारण यहां आने वाले मरीजों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।विशेष रूप से प्रसूति के लिये आनेवाली गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। विधायक रईस शेख ने सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र में कहा है कि मनपा द्वारा लिये गये ऑरेंज हॉस्पिटल में चिकित्साधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कमिNयों की काफी कमी है।