ऑटो चालकों को नहीं मिल रहे यात्री
नवी मुंबई - लॉकडाउन खुल गया है लेकिन सड़कों पर अभी भी इतने प्रवासी नहीं हैं जिससे ऑटो चालकों की कमाई होती है. अपनी आपबीती सुनाते हुए कई ऑटो चालकों का दर्द उभर आया. उन्होंने बताया कि भीड़ वाली सड़कें सुनसान और लोग नदारद हैं जिससे भारी निराशा हो रही है. सवारी के लिए २ -३ घंटे इंतजार करना पड़ता है भाड़े जो कमाई आज हो रही है उससे लोन भरना तो दूर बच्चों की पढ़ाई और घर का चूल्हा भी ठीक से जलेगा ऐसा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि सरकार को आटो चालकों की हालत पर विचार और मदद करना चाहिए.
गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले नवी मुंबई में २० हजार आटो चलते थे, लेकिन तालाबंदी से इनकी रोजी रोटी को भारी झटका लगा है. लेकिन वर्तमान में सड़कों पर महज १२०० से १५०० आटो ही चल रहे हैं. प्रवासी घटे हैं तो कमाई भी घटी है , आटो चालकों की मानें तो ३ महीने के लॉकडाउन से आर्थिक संकट में जीने की दुश्वारी पैदा हो गयी है. ऐसे में कामकाज की गाड़ी पटरी पर जल्द लौटेगी इसकी उम्मीद है.