टीएमटी से मनपा की आय में नहीं हो पाई वृद्धि
मंथन संवाददाता/ठाणे
लॉकडाऊन के दौरान तक़रीबन ढाई महीने से भी अधिक समयों से डिपो में धूल खा रही बसों को टीएमटी प्रशासन ने शहर की सड़कों पर चलाना शुरू किया है. पहले दिन में कुल ८७ बसों को मनपा ने शहर के आंतरिक हिस्सों में चलाई थी और एक दिन में करीब सवा लाख की आमदनी मनपा के परिवहन प्रशासन को हुआ है. आपको बता दें कि टीएमटी प्रशासन ने अपने बसों को शहर के आंतरिक हिस्सों में ही चलाने का निर्णय लिया था.
शहर के तीनहात नाका से बसों की शुरुवात की गई परंतु पहले दिन ही यात्रियों का रिस्पॉन्स अपेक्षा से कम नजर आया. परिवहन प्रशासन का इस संदर्भ में कहना है कि टीएमटी की बसें ठाणे शहर से बाहर नहीं जा रही है और इसलिए अधिकतर यात्री बेस्ट और एसटी के बसों का सहारा शहर के बाहर जाने के लिए लेते दिखे. ज्ञात हो कि लॉक डाउन के पहले ठाणे परिवहन सेवा की बसें कुल १०१ रूटों पर चल रही थी और तक़रीबन १९८ किमी की यात्रा इन बसों द्वारा हो रहा था.
साथ प्रतिदिन की कमाई औसतन २९ लाख के करीब थी. ऐसे में बुधवार को चलाई गई ८७ बसों द्वारा सिर्फ सवा लाख रुपए की आय होने से परिवहन प्रशासन को निराशा ही हाथ लगी है. क्योंकि आमदनी से अधिक खर्चा हो रहा है. बहरहाल परिवहन प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते वे कुछ दिनों तक घाटे में भी परिवहन को चलाने के तैयार है. लेकिन यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर परिवहन प्रशासन का सहयोग करें.