टोरेंट को हटाने घोषणा का विरोध
घोषणा का बिरोध ठाणे - मुंब्रा कलवा और शील विभाग की बिजली वितरण व्यवस्था को संभाल ने की जिम्मेदारी निजी टोरेंट पावर कंपनी को दिए जाने के बाद से ही तथाकथित रुप से सर्वदलीय टोरंट हटावो बिरोधी महीम जारी है. इस आंदोलन की अगुवाई करने वाले गोविन्द भगत की अपील पर सोमवार को ५ मिनट का आंदोलन किया गया. जिसके दौरान टोरेंट के खिलाफ तरह, तरह की नारेबाजी की गई. जिसको लेकर गाबिन्द भगत सोशल मिडिया पर मैसेज भेजकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील कलवा मुंब्रा दिवा, शील, देसाई, दहिसर परिसर के लोगों से कर रहे थे. भगत ने बताया कि महावितरण का कलेक्शन बढ़ने के बाद भी सरकार द्वारा इस परिसर की बिजली बितरण व्यवस्था का निजीकरण कर दिया गया. जिसका शुरू से ही बिरोध हो रहा है. बारिश के दौरान दिवा मुंब्रा और कलवा परिसर में घंटों बिजली की आपूर्ति बंद होने से जनता को परेशान होना पड़ा है.