उल्हासनगर में मोबाइल एक्स-रे मशीन
उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन बढ़ते मरीजों को सुविधाएं देने में मनपा प्रशासन पर दबाव है. इसलिए मनपा ने नासिक स्थित एक कंपनी द्वारा विकसित एक्स-रे प्रणाली का उपयोग इस तनाव को कम करने का निर्णय लिया है. सबंधित कंपनी के स्टॉफ ने मंगलवार को मनपा अधिकारियों को इस प्रणाली का एक डेमो के माध्यम से मोबाइल एक्स-रे मशीन की उपयोगिता बताई. नासिक स्थित श्रीदर्शन डिजिटल एक्स-रे सेंटर, जो नासिक स्थित एक कंपनी है, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके एक नया कोविड-१९ परीक्षण प्रणाली विकसित की है. इसमें एक मॉडर्न छाती
एक्स-रे शामिल होगी. सॉफ्टवेयर के आधार पर किसी व्यक्ति के सकारात्मक या नकारात्मक होने की संभावना केवल दो मिनट में उक्त मशीन दर्शाएगी. फिलहाल मरीज के स्वाब संग्रह को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने में २ से ३ दिन का समय लगता है जो मरीज के लिए काफी होता है. दूसरी बात यह होती मरीजों व संदिग्धों को क्वारन्टीन में रखने के लिए तब तक सरकार के हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं व मरीज को परेशानी उठानी पड़ती है. नई प्रणाली में निगेटिव पॉजिटिव ही होगा. पॉजिटिव आने पर डॉक्टर मरीज का इलाज चालू कर सकते हैं. उल्हासनगर ४ स्थित कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे कुछ मरीजों व कुछ सामान्य लोगों का इस नई मशीन से टेस्ट किया गया जो एकदम सही निकला.