Thane

कोरोना-प्रभावितों को घर पर फूड के पैकेट 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का अभिनव उपक्रम्

ठाणे - विश्व भर के तमाम देशों में भारी तबाही मचा रही कोविड- महामारी से प्रभावित लोगों के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ठाणे शाखा मानवीयता को सर्वोपरि रखते हुए घर-घर शुद्ध-सात्विकपौष्टिक भोजन पहुँचाने के नेक कार्य में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन देश के तमाम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो सहित राष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था है, जो विविध सामाजिक-सांस्कृतिकशैक्षणिक, चिकित्सा-पर्यावरण आदि से जुड़े कार्यों में संलग्न है। संस्था से जुड़े अग्रवाल समाज के कई नामी समाजसेवियों समेत विविध क्षेत्रों से जुड़े सेलिब्रिटीज आम तौर पर वैसे भी गरीब-जरूरतमंदों के लिए कहीं-न-कहीं बुनियादी आवश्यकताओं के कार्यक्रम करते रहते हैं। दया, करुणा, दानवीरता के सरोकार से सराबोर इस सामाजिक संस्था ने कोरोनाकाल मे भी मानवता के अपने स्वभाव को छोड़ानहीं, बल्कि स्वस्फूर्त भाव से आगे बढ़कर उसे निभा भी रहा है। संस्था के चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल और राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया है कि दरअसल कोरोनाकाल में इस महामारी से संक्रमित जो लोग घरपर क्वारंटिन हैं या अस्पताल में भर्ती हैं और उनके घर में भोजन बनाने या भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, संस्था ने ऐसे जरूरतमंद परिवारों को दोनों वक्त का शुद्ध-सात्विक भोजन निशुल्क घर पहुँचाने की व्यवस्था की है। संस्था अभी तक १००० से ज्यादा जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचा चुकी है। महेश अग्रवाल कहते हैं कि जब तक हम इस महामारी से जीत नहीं जाते, यह सेवा तब तक निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए नीतेश बंसल ,संजय मित्तल, महामंत्री अनिल सज्जन अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल से सम्पर्क करने की अपील की . 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन