Bhayandar
मनपा की बेरुखी, निजी स्कूलों की चांदी
मिरा भाईन्दर शहर मे मनपा द्वारा अभी ७ वी तक की ही कक्षा चल रही है। मनपा स्कूल मे १० तक की पढाई शुरू करने की मांग भाजपा की नगरसेविका अनिता मुखर्जी, हेमा राजेश बेलानी व बबीता नाईक द्वारा की गई है। इनके द्वारा मिरा भाईन्दर मनपा आयुक्त, महापौर व उप महापौर को निवेदन देकर मिरा भाईन्दर के बच्चों के लिए १० वीं तक की क्लास चालु करने की मांग की है । मनपा स्कूल में पढने वाले बच्चों को ७ वी के बाद आगे की पढाई के लिए निजी स्कूलों में जाना पड़ता है। मिरा भाईन्दर शहर में मनपा द्वारा संचालीत स्कूलों की लगातार शिकायत मिलते रहती है। यहां के लोगों ने आरोप लगाया की यह सब जानबुझ कर किया जा रहा है। यहा पर सही ढंग से पढाई नही होने के कारण यहा के लोग अपने बच्चो को निजी स्कूलोें में पढाई के लिए भेजते है । यह निजी स्कूलों को फायदा पहुचाने की खातीर किया जा रहा है। यहां के कई नेताओं की स्कूल हैं जिससे इनको अच्छी खासी आमदनी होती है। मनपा स्कूलों में मनपा द्वारा बच्चों को गणवेश व किताबें दी जाती है परन्तु वह समय पर नहीं मिलती है। इसके लिए इनको काफी इंतज़ार करना पड़ता है। वही इनको मिलने वाले मिड डे मिल की भी शिकायते मिलना आम बात है। मनपा द्वारा यह सब ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई है परन्तु ठेकेदार इसका गलत फायदा उठा रहे है। दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी शिक्षा के स्तर मे बहुत सुधार किया गया है जिसके कारण आज वहा लोग अपने बच्चो को निजी स्कूलो के बजाय सरकारी स्कूलो मे पढाई के लिए भेज रहे है। यह हाल हमारे शहर मे भी हो सकता है परन्तु इसके लिए मनपा के अधिकारीयो की इच्छा शक्ती होनी जरूरी है।