महावितरण शुरू करने जा रही है १०० नए वेहिकल चार्जिंग स्टेशन



महावितरण शुरू करने जा रही है 

१०० नए वेहिकल चार्जिंग स्टेशन

ठाणे। ठाणे शहर में वेहिकल चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल ने कहा कि जल्द ही १०० नए इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे। ठाणे आगमन के बाद उन्होंने कई स्थानों का दौरा कर विभागीय जानकारी महावितरण के अधिकारियों से ली। साथ अधिकारियों को सिंघल ने कई महवपूर्ण निर्देश भी दिए। बिजली उफभोक्ताओं से उन्होंने विशेष आग्रह किया कि महावितरण कोरोना जैसी गंभीर स्थिति में नियमित बिजली आपूर्ति करने में सफल रही है। अब महावितरण को उपभोक्ताओं का सहयोग चाहिए। वे बिजली बिलों की अदायगी करने में अपनी उत्सुकता दिखाए।
    ठाणे के कलवा स्थित राज्य भार प्रेषण केंद्रमें आकर सिंघल ने कामकाजों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही विजय सिंघल ने ठाणे के इटरनिटी मॉल स्थित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (विशेष प्रकल्प)परेश भागवत ने चार्जिंग स्टेशन के बारे में उन्हेंख्विशेष जानकारी उपलब्ध कराई। सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। वेहिकल चार्जिंग स्टेशन की संखया बढ़ाने $का प्रयास किया जा रहा है। आगे आनेवाले समय में १०० नए वेहिकल चार्जिंग स्टेशन कार्यान्वित होंगे। इस दौरे में सिंघल के साथ कोकण प्रादेशिक विभाग केे सहव्यवस्थापकीय संचालक गोविंद बोडके व भांडूप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर भी उपस्थित थे।
राज्य भार प्रेषण केंद्रके कार्यकारी संचालक श्रीकांत जलतार ने राज्य भार प्रेषण केंद्र के काख्का कंप्यूटरीकरण प्स्तुत किया। इसी दौरान राज्य भार प्रेषण केंद्र के मुख्य अभियंता जुईली वाघ ने 400 केवी व 765 केवी बिजली पारेषण नेटवर्क की पूरी जानकारी दी। भांडूप परिमंडल अंतर्गत नूतनीकरण किए गए तांत्रिक व माहिती तंत्रज्ञ विभाग का उदघाटन अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल के हाथों किया गया। सिंघल ने भांडूप परिमंडल में स्काडा सेंटर का भी दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ उपकार्यकारी अभियंता ज्ञानदीप सांगेलकर व सहायक अभियंता मिथुन पाटील ने उन्हें स्काडा सेंटर के कामकाजों का कंप्यूटर प्रस्तुतिकरण किया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन