बाढ़ पीड़ितों की मदद करने आगे आए दिव्यांग

बाढ़ पीड़ितों की मदद करने आगे आए दिव्यांग ठाणे । कोकण में आई बाढ़ के कारण तबाह हुए लोगों की मदद के लिए ठाणे शहर के दिव्यांगों ने भी निजी पहल की है। दिव्यांग संगठन के माध्यम से कोकण के बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने का काम ठाणे मनपा प्रशासन के माध्यम से किया गया है । इन बातों की जानकारी दिव्यांग संगठना के पदाधिकारी युसूफ खान ने दी है। उन्होंने बताया कि भले ही दिव्यांग आर्थिक तौर पर कमजोर है लेकिन ऐसी परिस्थिति में दिव्यांग पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आया है। मुंब्रा के दिव्यांगों ने बृहन्महाराष्ट्र दिव्यांग विकास कामगार संघटना संचालित अखिल भारतीय दिव्यांग सेना विश्व दिव्यांग अत्याचार विरोधी मंच के माध्यम से ठाणे महानगरपालिका मार्फत मदद पहुंचाया है । दिव्यांगों ने मनपा अधिकारियों को मदद के तौर पर दी जाने वाली राहत सामग्री उनके सुपुर्द किया है । हमारे लिए यह प्रयास आत्म गौरव का विषय है । इस अवसर पर मुंब्रा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त सागर सालुंखे,कार्यकारी अभियंता धनंजय गोसावी, नरेंद्र चांद में, राजेंद्र मोटे, रोहित संकट, मोहम...