आपदाओं से निपटेगा आपदा नियंत्रण कक्ष

आपदाओं से निपटेगा आपदा नियंत्रण कक्ष

ठाणे। ठाणे जिले में किसी भी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक आपदा नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है । इस नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन  ठाणे के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के  हाथों किया गया। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर शिंदे के साथ ही ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर और निवासी उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटिल के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे । कहा गया है कि अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष के अस्तित्व में आने से ठाणे जिले के किसी भी भाग में यदि किसी भी तरह का कोई आपदा आता है तो उससे  तत्काल निपटा जा सकेगा । । ऐसे अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक तंत्र पूरी तत्परता के साथ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में काम करेगा । उन्हें पूरा विश्वास है। इसके साथ ही जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरध्वनी क्रमांक 022-25381886 / 022-25301740, टोल फ्री नं. 1077 उपलब्ध कराया गया है । इस नंबर पर किसी भी तरह की जानकारी लोगों को उपलब्ध होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन