सांसद गावित को शुभकामनाएं

 सांसद गावित को शुभकामनाएं 

 ठाणे। सांसद राजेंद्र गावित के जन्मदिवस पर कांग्रेस के वरिष्ठ कामगार नेता मोहन तिवारी और ठाणे शहर जिला कांग्रेस अनुसूचित जमाती विभाग के अध्यक्ष विश्वनाथ किरकिरे ने उन्हें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी । 

इस अवसर पर दोनों कांग्रेसी नेताओं ने गावित के साथ कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही कोरोना संकट को लेकर भी इस मुलाकात के दौरान आपसी बातचीत हुई । शुभकामना संदेश देते हुए मोहन तिवारी ने कहां की सांसद गावित सदैव स्वस्थ रहें तथा एक सफल सांसद के तौर पर लोगों की सेवा करते रहे । यही उनके इच्छा है  जबकि किरकिरे ने कहा कि गावित जैसे कद्दावर नेता से समाज को विशेष अपेक्षाएं हैं।। वे सदैव जनहित और समाज हित को लेकर  समर्पित रहे हैं।  शुभकामना संदेश स्वीकारते हुए कामगार नेता तिवारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद गावित ने कहा कि भले ही संबंधों में कितना भी उतार-चढ़ाव आए लेकिन एक दूसरे के प्रति आत्मीयता सदैव बनाए रखना यह बहुत अच्छा संकेत होता है । उन्होंने कहा कि जब भी जनहित की बात आएगी तो वे  पक्ष से ऊपर उठकर इसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे।  और वे अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा करने से कभी भी पीछे नहीं हटे हैं । तिवारी ने बातचीत के दौरान कहा की कोरोना से विषम परिस्थिति में लोगों की जो स्थिति है वह चिंता का विषय है।  वैसे तिवारी और किरकिरे ने सांसद गावित को जन्मदिन की शुभकामना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिया । इसके साथ ही गावित ने दोनों कांग्रेसी नेताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किय।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन