बाढ़ प्रभावित बच्चों को बिस्कुट वितरित

 बाढ़ प्रभावित बच्चों को बिस्कुट वितरित

ठाणे।  महाराष्ट्र के चर्चित चिकित्सक डॉ दिलीप पवार ने कोकण में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण हुई क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  बाढ़ के कारण लोगों को विस्थापित होने के लिए विवश होना पड़ रहा है।  ऐसी स्थिति में यहां के आम लोगों और बच्चों को बाढ़ के दौरान भोजन भी नसीब नहीं हो रहे थे । ऐसी स्थिति में डॉक्टर दिलीप  पवार ने कोकण के बाढ़ पीड़ित बच्चों को मदद पहुंचाने के लिए निजी पहल की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण कर सेवाभावी कार्य किया।  विदित हो कि डॉक्टर पवार कोरोना संकट के समय से लेकर अब तक लगातार जनसेवा के ही कार्य में जुटे हुए हैं । महाराष्ट्र में उनके द्वारा कोरोना संकट के समय परोपकारी काम किए गए।  अब एक बार फिर जब कोकण बाढ़ की चपेट में आकर बर्बाद हो गया है तो ऐसी स्थिति में भी डॉ दिलीप पवार ने प्रभावितों को मदद करने की ठानी ।  बाढ़ के दौरान बच्चों के लिए सबसे उपयुक्त और पौष्टिक आहार बिस्कुट होता है । पवार का कहना है कि जो स्थिति इस समय कोकण क्षेत्र की है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।  लोगों को खाने के लाले पड़ रहे हैं । बच्चे भूखे हैं । आने-जाने की सुविधा पूरी तरह खत्म हो चुकी है।  ऐसी स्थिति में भी परोपकारी संस्थाओं द्वारा कोकण क्षेत्र में मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है । उनका कहना है कि वह भी जब तक कोकण में बाढ़ के कारण हुई क्षति के बाद स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक वे  कोकण के बच्चों को किसी न किसी रूप में मदद करते रहेंगे। इस पुनीत काम में उन्हें कई सेवाभावी संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।  उनके प्रति भी डॉक्टर पवार ने आभार व्यक्त किया है । साथ ही मुंबईकरों  से आग्रह किया है कि वे इस विषम विपदा की घड़ी में कोकण  को अवश्य किसी न किसी रूप में मदद उपलब्ध करवाएं । ताकि प्रभावित लोग ऐसी भीषण आपदा  से बाहर निकल सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन