विधवाओं को मिली मदद

 विधवाओं को मिली मदद

ठाणे । ठाणे के भाजपा विधायक संजय केलकर ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेवाभावी कार्य के तौर पर कोपरी में विधवाओं और जरूरतमंद महिलाओं को खाद्यान्न का किट प्रदान कर उन्हें मदद की । इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए विधायक केलकर ने कहा की आज हमें अपार खुशी हो रही है कि उनके हाथों  विधवा महिलाओं को गुरु पूर्णिमा के निमित्त आर्थिक मदद दी जा रही है। कोपरी  में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के राजेश गाड़े  द्वारा किया गया था । केलकर ने गाड़े  की इस पहल को ठाणे शहर के लिए एक सामाजिक संदेश करार दिया।  उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधवाओं को मदद कर उन्होंने गुरु की महिमा और उनकी यथार्थता को साकार किया  है। 



 इस अवसर का लाभ कोपरी पूर्व की जरूरतमंद महिलाओं ने लिया । साथ ही राजेश गाड़े के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया ।  कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नगरसेवक भरत चव्हाण,  विक्रम भोईर, भाजपा स्लम  सेल के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष कृष्णा भुजबल और विशाल वाघ आदि भी उपस्थित थे । जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपना अहम योगदान दिया।  कार्यक्रम के सफल आयोजन के प्रति राजेश गाडे  ने कहा कि वे सबों के प्रति अपना निजी आभार व्यक्त करते हैं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन