सरनाईक के जनसंपर्क कार्यालय में साकार हुआ ऑक्सीजन प्लांट

 सरनाईक के जनसंपर्क कार्यालय में 
  साकार हुआ ऑक्सीजन प्लांट

ठाणे। ओवळा-माजिवाडा के विधायक प्रताप सनाईक के मीरा-भाईंदर जनसंपर्क कार्यालय में स्थानीय नागरिकों की सेवा के लिए स्थायी तौर पर ऑक्सीजन प्लांट साकार किया गया है। इस प्लांट का निर्माण प्रताप सरनाईक फाउंडेशन व विहंग चॅरिटेबल ट्रस्ट ने किया है।

इस ऑक्सीजन प्लांट को कैसे चलाया जाएगा और यहां ऑक्सीजन का निर्माण कैसे होता है, सीएम उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर स्थानीय नागरिकों को दिखाया गया। मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले, तहसीलदार नंदकुमार देशमुख तथा अन्य अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। बताया गया कि इसी सप्ताह प्लांट का लोकार्पण सीएम उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाएगा। प्लांट में रोजाना १३० सिलेंडर ऑक्सीजन का निर्माण होगा। इतना ही नहीं भाईंदर के नागरिकों को शिवसेना की ओर से फ्री में सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर २४ घंटे उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

ध्वनि और जयकारों से पूरा इलाका हुआ शिवमय

रामभाऊ म्हाळगी व्याख्यानमाला के आधारस्तंभ अच्यूतराव वैद्य का निधन