कोकण का दर्द बांट रही है मुंब्रा की मिट्टी
कोकण का दर्द बांट रही है मुंब्रा की मिट्टी
ठाणे। कोकण में आई महा विनाशकारी बाघ ने यहां के हर घरों को दर्द दिया है । कल तक जो घर वाले थे आज वे घर विहीन हो गए हैं । ना रहने के लिए घर है और ना ही भोजन करने के लिए रसोई घर । स्थिति ऐसी है कि कोकण के बाढ़ प्रभावित लोग नारकीय जीवन जीने की स्थिति में आ गए हैं । इस विषम परिस्थिति में मुंब्रा उपनगर ने कोकण के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में ठाणे मनपा में परिवहन समिति सदस्य और कलवा मुंब्रा विधान सभा के राकांपा अध्यक्ष शमीम खान तथा ठाणे मनपा में विरोधी पक्ष नेता शानू पठान ने कोकण के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशंसनीय पहल की है
इस अवसर पर राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने हरी झंडी देकर बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री भेजने के साथ ही मेडिकल टीम चिकित्सा उपकरण दवाइयां आदि भी मुंब्रा से कोकण के लिए रवाना किया । अपनी भावना व्यक्त करते हुए आव्हाड ने कहा कि कोकण के दर्द को अपनी क्षमता के अनुरूप बांटने का प्रयास मुंब्रा की मिट्टी कर रही है। जिस तरह मुंब्रा के लोग कोकघ के दर्द से व्यथित हैं , ऐसे मौके जीवन में बहुत ही कम आते हैं।
राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के आदेशानुसार शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे एवं सैयद अली अशरफ के मार्गदर्शन में परिवहन सदस्य एवं विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शमीम खान और ठाणे मनपा में विपक्ष के नेता अशरफ शानू पठान* ने चिकित्सा उपकरणों के साथ 12 चिकित्सकों का दल कोंकण के लिए रवाना किया है। विपक्ष के नेता अशरफ शानू पठान और परिवहन समिति सदस्य विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शमीम खान ने बिसलेरी पानी के 1,000 बक्से, क्रीम बिस्कुट के 15,000 पैकेट, 3,000 कंबल, 3,000 चादरें और 700 चटाई सहित आवश्यक सामग्रियां वाहन से कोकण की ओर रवाना किया है। इस अवसर पर एनसीपी के ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे और एनसीपी के प्रदेश महासचिव सैयद अली अशरफ भी उपस्थित थे। इस टीम में बारह डॉक्टर, ईसीजी मशीन और टेक्नीशियन, दवाओं से लैस एंबुलेंस को भी कोंकण की ओर रवाना किया गया।
कोंकण में बाढ़ पीड़ितों का दर्द कम करने के लिए आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में और शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के नेतृत्व में, हम कोंकण में ऐसे आवश्यक मदद सामग्री भेजते रहेंगे। इन बातों का जिक्र शमीम खान और अशरफ शानू पठान ने किया। इस अवसर पर नगरसेवक सिराज डोंगरे, नगर सेविका हफीजा नाइक, सुलोचना पाटिल, नगरसेवक मोरेश्वर काइन, हीरा पाटिल, रेहान पितलवाला, शोएब खान, मुमताज शाह, इमरान सुरमे, शाकिर शेख, शाकिब दाते, इम्तियाज उर्दू, मुफ्ती अशरफ शेख, मौलाना अजहा, महफूज मामा, गणेश मुंडे, बबलू शेमाना, रफी मुल्ला, करीम खान, सूफियान खान, इम्तियाज वानु, अतिक खांचे, सरफराज काजी, सोनू आजमी, इशरतभाई, अमीर भाई, सकीना खान, पूजा खान, वनिता भोर, मिनाज शेख, शाइना आजमी, आयशा काजी, लखबीर कौर अन्य लोग भी मौजूद थे।