चिपलूण के लिए ठाणे मनपा का तीन मेडिकल टीम रवाना
चिपलूण के लिए ठाणे मनपा का
तीन मेडिकल टीम रवाना
ठाणे। रत्नागिरी जिले के चिपलूण में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण सारा कुछ तबाह हो गया। यहां की स्थिति काफी नाजुक है। बीमारी फैलने की संभावना को देखते हुए ठाणे मनपा का तीन मेडिकल टीम चिपलूण के लिए वाना किया गया। इस अवसर पर महापौर नरेश म्हस्के , मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा के साथ ही अतिक्ति आयुक्त संदीप माली भी उपस्थित थे। उन्होंने मेडिकल टीम को शुभेच्छा देकर हरी झंडी दिखाई।
जबकि इसके पहले राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे व व ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर पहले ही ठाणे मनपा के स्वास्थ्य, घनकचरा तथा जलापूर्ति विभाग के १५० अधिकारी और कर्मचारी महाड में बचाव राहत कार्य में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार तीनों मेडिकल टीम स्थानिक जिला प्रशासन, अतिरिक्त आयुक्त (1) संदीप माळवी व अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे के निर्देश पर मदद कार्य करेंगे। जबकि मेडिकल टीम के साथ रॅपीड अँटीजेन टेस्टींग कीटस्, मलेरिया, डेंग्यू, लेप्टोस्पायरोसीस टेस्टींग कीटस्, तीन डॅाक्टर्स, नर्सेस, वॅार्डबॅाय और दवाई भी भेजी गई है। मेडिकल टीम चिपलूण रवाना होने के अवसर पर महापौर नरेश गणपत म्हस्के के साथ ही महापालिका अतिरिक्त आयुक्त (1) संदीप माळवी, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. वैजयंती देवगेकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. खुशबू टावरी, डॉ. प्रमोद पाटील आदि उपस्थित थे।