27 व 28 अगस्त को प्राथमिकता के साथ होगा शिक्षक कर्मचारियों का कोरोना टीकाकरण
27 व 28 अगस्त को प्राथमिकता के साथ होगा शिक्षक कर्मचारियों का कोरोना टीकाकरण ठाणे - ठाणे जिला स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी कोरोना निवारक टीकाकरण केंद्रों पर 27 व 28 अगस्त को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षक व गैर शिक्षण स्टाफ का टीकाकरण कोरोना किया जाएगा. । चूंकि ठाणे जिले में स्कूल जल्द ही शुरू होने वाले हैं, जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ। भाऊसाहेब दांगडे के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। इन दोनों दिनों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी टीकाकरण केंद्र पर अपना आधिकारिक पहचान पत्र दिखाकर टीका लगवाएं। वैसे ही अपील मनीष रेंघे, शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शेषराव बड़े एवं शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) संतोष भोसले ने की है। | ||